Jabalpur: गाड़ी की पूजा के दौरान पड़ोसी ने की मारपीट, हथौड़े से फोड़ डाला सिर

author-image
Rajeev Upadhyay
एडिट
New Update
Jabalpur: गाड़ी की पूजा के दौरान पड़ोसी ने की मारपीट, हथौड़े से फोड़ डाला सिर

Jabalpur. आपकी तरक्की से जमाना जलता है, घर में कोई  खुशी आए तो पड़ोसियों के दिल में सांप लोट जाते हैं । ये बातें अक्सर लोगों की बातचीत में सुनाई दे जाती हैं। लेकिन जलन ऐसी कि खूनखराबा हो जाए तो बात आसानी से गले नहीं उतरती। कुछ ऐसा ही हुआ जबलपुर के रांझी थाना इलाके के मोहनिया में। जहां घर में आई नई गाड़ी की पूजा चल रही थी, उसी समय मारे जलन के पड़ोस में रहने वाले दो युवकों ने हमला कर एक युवक के सिर में हथौड़ा मारकर सिर फोड़ दिया। 



शराब के नशे में धुत थे आरोपी




मोहनिया निवासी धन्नू पटेल की मानें तो उनका दामाद मनीष नई गाड़ी लेकर घर आया हुआ था, जिसकी परिवार के लोग पूजा कर रहे थे। इसी दौरान पड़ोस में रहने वाले शिवम और सचिन नशे में धुत होकर वहीं पहुंचे और गालियां देते हुए झपट पड़े। इस दौरान शिवम हथौड़ा लेकर आया और उसके सिर पर दे मारा। हमले में धन्नू के सिर से खून की धार फूट पड़ी। फिलहाल मामला थाने में दर्ज हो गया है। पुलिस अब मौके से फरार हो चुके आरोपियों को ढूंढ रही है।


जबलपुर Jabalpur जबलपुर न्यूज़ रांझी थाना Jabalpur News RANJHI THANA gadi ki jalan हथौड़ा त्यागी पड़ोसी मारपीट padosi maarpit hathouda tyagi