जबलपुर: Flipcart ने चायनीज चाकू की ब्रिकी पर लगाया बैन, साइट पर लगाया No डिलीवरी का टैग

author-image
एडिट
New Update
जबलपुर: Flipcart ने चायनीज चाकू की ब्रिकी पर लगाया बैन, साइट पर लगाया No डिलीवरी का टैग

जबलपुर में चाकूबाजी की घटनाएं तेजी से बढ़ती जा रही है। युवा ऑनलाइन हथियारों की शॉपिंग कर रहे हैं। इन दिनों जबलपुर में चायनीज चाकू की ऑनलाइन काफी डिमांड है। लेकिन ई-कामर्स कंपनी फ्लिपकार्ट ने अब चायनीज चाकू की बिक्री पर रोक लगा दी है।कंपनी ने जबलपुर के पिन कोड के आगे अपनी वेबसाइट पर डिलीवरी नहीं का टैग लगा दिया है।

एक्शन में पुलिस प्रशासन

जिले में चाकूबाजी की बढ़ती घटनाओं को लेकर एसपी जबलपुर की ओर से एसपी सिटी रोहित काशवानी ने कंपनी को नोटिस जारी करते हुए हिदायत दी थी। कंपनी को नोटिस में, हो रहे अपराधों में सह अपराधी बनाने की भी चेतावनी दी थी।

कॉलेज स्टूडेंट के बैग में भी मिला था चाकू

पुलिस ने ई-कामर्स कंपनी से पिछले दो सालों में मंगवाए गए चायनीज चाकू की सूची मांगी थी। रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि शहर में 2358 चायनीज बटनदार चाकू खरीदें गए हैं। वहीं 700 से ज्यादा ग्रामीण क्षेत्रों में  ये चाकू मंगवाए गए।इतना ही नहीं हाल ही में पुलिस ने एक इंजीनियरिंग कॉलेज की छात्रा को चायनीज चाकू के साथ दबोचा था। पूछताछ में उसने बताया कि सेफ्टी के चलते उसने  चाकू खरीदा था। उसकी कई सहेलियों ने भी खरीदा है।

एक-एक से चाकू जब्त कर रही पुलिस

जबलपुर में पुलिस प्रशासन ने चाकूबाजों के खिलाफ मोर्चा संभाल लिया है। पेशेवर चाकूबाजों की रोज चेकिंग भी कराई जा रही है।ऐसे लोगों पर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई भी की जा रही है। कंपनी से मिली लिस्ट के मुताबिक चाकू के सभी खरीदारों से एक-एक कर चाकू जब्त किए जा रहे हैं।

Jabalpur e commerce company flipcart Ban chinese knife