छापा: MP AGRO मैनेजर के 4 जिलों के ठिकानों पर रेड, 2.5Cr से ज्यादा प्रॉपर्टी

author-image
एडिट
New Update
छापा: MP AGRO मैनेजर के 4 जिलों के ठिकानों पर रेड, 2.5Cr से ज्यादा प्रॉपर्टी

भोपाल. एमपी एग्रो के धार जिला प्रबंधक (District Manager) रमेश चंद्र रूपरिया के इंदौर, धार, शाजापुर और भोपाल के ठिकानों पर आर्थिक अपराध शाखा (EOW) की 6 टीमों ने छापा (Raid) मारा। EOW को आय से ज्यादा संपत्ति होने की शिकायत मिली थी। अभी तक रूपरिया के पास ढाई करोड़ से ज्यादा की संपत्ति का पता चला है।

यहां हुई छापेमार कार्रवाई

आय से ज्यादा संपत्ति की जानकारी मिलने के बाद EOW इंदौर ने 3 दिसंबर को सुबह 5 बजे धार के त्रिमूर्ति नगर स्थित घर और दफ्तर, इंदौर के अशोकनगर, शाजापुर के मोहन बड़ोदिया स्थित घर और भोपाल के चूनाभट्‌टी स्थित ठिकानों पर छापा मारा। फिलहाल कार्रवाई चल रही है। कुछ महीने पहले भी EOW की टीम खुफिया तरीके से रूपरिया के मोहन बड़ोदिया स्थित निवास पर पहुंची थी। उस समय टीम जांच (Investigate) करके लौट गई थी।

अफसर ने नौकरी में रहते हुए किए कई गबन

EOW SP धनंजय शाह ने बताया कि एमपी एग्रो के जिला प्रबंधक ने नौकरी में लोन बुक और ग्रांट को लेकर भी गबन किए। इस मामले में उनके खिलाफ शिकायतें आई थीं। इसकी जांच की जा रही है।  

कहां कितनी प्रॉपर्टी?

अभी तक की जांच में रमेश के पास 2.5 करोड़ की बेनामी प्रॉपर्टी की जानकारी मिली है। इसमें जमीन, मकान, फ्लैट और गाड़ियां हैं। SP के मुताबिक, मोहन बड़ोदिया में एक अस्पताल, आलोक नगर में एक घर, धार के त्रिमूर्ति नगर में एक घर, भोपाल के चूनाभट्‌टी में एक फ्लैट की जानकारी मिली है। इसके साथ ही मोहन बड़ोदिया में एक पैतृक मकान, दो कारें और कुछ दो पहिया वाहन भी सामने आए हैं। नकदी और जेवरों को लेकर सर्चिंग चल रही है। घर से कुछ जमीनों के दस्तावेज भी मिले हैं।

द-सूत्र ऐप डाउनलोड करें :

https://bit.ly/thesootrapp

द-सूत्र को फॉलो और लाइक करें:

">Facebook  |   Twitter |   Instagram  |  Youtube

The Sootr EOW raid found 3 locations MP AGRO manager 2.5Cr properties मध्य प्रदेश में छापेमार कार्रवाई आर्थिक अपराध शाखा का एक्शन एमपी एग्रो के जिला प्रबंधक पर कार्रवाई