JABALPUR : छात्रा की फोटो से बनाई फर्जी अश्लील आईडी, फिर 5 लाख मांगे, 2 आरोपी पकड़ाए

author-image
Sootr Desk rajput
एडिट
New Update
JABALPUR : छात्रा की फोटो से बनाई फर्जी अश्लील आईडी, फिर 5 लाख मांगे, 2 आरोपी पकड़ाए

JABALPUR. जबलपुर से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां छात्रा की फोटो का इस्तेमाल कर इंस्टाग्राम पर फर्जी आईडी बनाते हुए उसे ब्लैकमेल करने का प्रयास किया गया। ब्लैकमेल करने वालों ने फोटोशॉप का इस्तेमाल कर छात्रा की अश्लील फोटो भी बना ली थी। उसके नाम पर बनाई गई फर्जी आइडी से अश्लील फोटो वायरल करने की धमकी देकर पांच लाख रुपए की मांग की जाने लगी। घटना गोसलपुर थाना क्षेत्र की है। छात्रा की शिकायत पर एफआइआर दर्ज कर पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। 



यह है पूरा मामला

गोसलपुर पुलिस ने बताया कि 18 वर्षीय छात्रा प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रही है। 14 मई को उसकी इंस्टाग्राम आईडी पर एक मैसेज पहुंचा। जिस आईडी से मैसेज भेजा गया था उसकी डीपी में छात्रा की फोटो लगी थी। आईडी बनाने में अश्लील शब्दों का इस्तेमाल किया गया था। छात्रा की फोटो का उपयोग कर फर्जी आईडी बनाने वाला उसे लगातार आपत्तिजनक मैसेज भेजने लगा। छात्रा की आपत्तिजनक फोटो भी उसकी आईडी पर भेजी गई। फोटोशॉप के उपयोग से उसकी आपत्तिजनक फोटो तैयार की गई थी।



पांच लाख रुपए की डिमांड

फर्जी आईडी बनाने वाले से मैसेज के जरिए बात कर छात्रा अपनी आपत्तिजनक फोटो और फर्जी आईडी डिलीट करने की गुहार लगाती रही। आईडी बनाने वाला इसके बदले पांच लाख रुपए की मांग करने लगा। उसने धमकी दी कि यदि रकम न मिली तो वो उसकी आपत्तिजनक फोटो इंटरनेट पर वायरल कर देगा। 15 मई को मिली धमकी के बाद छात्रा ने अपने परिजन को घटना की जानकारी दी। जिसके बाद स्वगोसलपुर थाना पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई गई। 



सायबर सेल ने आरोपियों को पकड़ा



गोसलपुर पुलिस ने सायबर सेल की मदद ली। जिसके बाद फर्जी आईडी बनाने वाले गोसलपुर निवासी शिवम नामदेव को पकड़ा गया। पूछताछ में उसने साथी का नाम बताया। जिसने उसे छात्रा की फोटो दी थी। पुलिस ने उसके साथी को भी पकड़ लिया। पूछताछ में दोनों ने बताया कि गरीबी दूर करने के लिए उन्होंने यह षडयंत्र रचा था। उन्हें लगा था कि अश्लील फोटो वायरल करने की धमकी पर छात्रा पांच लाख रुपए का इंतजाम कर देगी।


मध्यप्रदेश न्यूज हिंदी Madhya Pradesh 5 लाख के लिए फिरौती गोसलपुर पुलिस Jabalpur Crime News साइबर क्राइम जबलपुर BLACKMAILING FOR 5 LAKH RUPEES Gosalpur police Cyber Crime in Jabalpur मध्यप्रदेश Mp news in hindi जबलपुर क्राइम न्यूज
Advertisment