Shivpuri. शिवपुरी जिले की कोलारस तहसील के ग्राम टीलाकलां से बहू को बेचे जाने का मामला सामने आया है। यहां बहू की सास संतो आदिवासी ने एसपी ऑफिस में शिकायत करने आई हुई थी। उसने बहू को बेचने का आरोप बहू के ही पिता पर लगाए हैं।
शादी के 3 साल में 13 दिन नहीं रुकी ससुराल
संतो ने बताया कि उसके बेटे हेमंत की शादी तीन साल पहले बदरवास गांव की रहने वाली युवती से हुई थी। शादी के बाद भी बहू का मायका प्रेम कम नहीं हुआ। वह कभी भी मायके चली जाया करती थी। 3 साल में वह 13 दिन भी ससुराल में नहीं रुकी। जब भी बेटा उसे ससुराल से लेकर आया, अगले दिन पिता आकर उसे अपने साथ ले जाते थे। 23 मई को रात 3.30 बजे बहू के पिता और उसके दो मामा बाइक से आए और रात में ही उसे ससुराल से उठा ले गए।
पुलिस को बताया पूरा सच
संतो ने बताया कि बहू के प्रेमी ने एक फोटो के साथ कुछ जानकारी मुझे भेजी थी। उसने बताया कि युवती के पिता और उसके मामा ने युवती को उसे बेच दिया है। संतो का कहना है कि जिस व्यक्ति ने उसे फोटो भेजे थे, उसका नाम संग्राम है। सास ने आरोप लगाते हुए कहा कि शादी से पहले से बहू का संग्राम से रिश्ता है। उसने रुपए देकर पिता से उसे खरीद लिया है। बहू अभी संग्राम के साथ ही रह रही है। उसने बहू को वापस लाने के कई प्रयास किए, लेकिन वह नहीं लौटी। उसने न्याय की गुहार लगाई है।