indore.इंदौर में विभिन्न किस्मों के बी.टी. कपास बीज के अवैध पैकेट पाये जाने पर कृषि विभाग द्वारा गुजरात के दो प्रतिष्ठानों के संचालक के विरूद्ध एफआईआर दर्ज कराई गई है।
ये बीज दो दिन पहले गुजरात से इंदौर भेजे गए थे। इनके अमानक होने की शंका के चलते 20 अप्रैल 2022 को कृषि विभाग ने मेसर्स नावद बेडिया ट्रांसपोर्ट लोहा मण्डी इन्दौर के ऑफिस और गोदाम की जांच की।
इसके अलावा नगीनलाल राजमल भण्डारी ट्रांसपोर्ट 15/1 नवलखा मेनरोड लोहा मण्डी और हिन्दुस्तान केरियर कार्पोरेशन, आनंद चेम्बर, लोहा मण्डी, इन्दौर का भी निरीक्षण किया गया। इसमें मेसर्स पाटीदार सीड्स कार्पोरेशन प्रा.लि. राजीव काका मार्केट, स्टेट हाईवे रोड, बडाली जिला सांबरकाठा (गुजरात) और एक्सपर्ट जेनेटिक्स प्रा. लि., अगुर गुजरात के विभिन्न किस्मों के बी.टी. कपास बीज के अवैध पैकेट पाए गए। इन्हें जप्त कर तब संबंधित व्यक्तियों की सुपुर्दगी में दिये गये थे। आज बीज भेजने वाली फर्मों के संचालक के खिलाफ रावजी बाजार थाने में केस दर्ज करवाया गया। उप संचालक कृषि श्री एस.एस. राजपूत ने बताया कि केस आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत दर्ज कराए गए हैं।
इन पर दर्ज हुआ केस
-मेसर्स पाटीदार सीड्स कार्पोरेशन प्रा. लि. राजीव काका मार्केट, स्टेट हाईवें रोड, बडाली जिला सांबरकाठा (गुजरात)
-एक्सपर्ट जेनेटिक्स प्रा. लि. अगुर (गुजरात) के संचालक भरत भाई पटेल