पुलिस की दबिश: नकली घी बनाने वाले कारोबारी पकड़ाया, 75 किलो कच्चा माल, रैपर बरामद

author-image
एडिट
New Update
पुलिस की दबिश: नकली घी बनाने वाले कारोबारी पकड़ाया, 75 किलो कच्चा माल, रैपर बरामद

देवास.यहां पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक कारखाने का भंडाफोड़ किया है। त्योहारों की शुरुआत हो चुकी है, लिहाजा कई इलाकों में नकली प्रोडक्ट बनाए जा रहे हैं। त्रिलोक नगर पुलिस ने करीब पांच लाख का नकली सामान जब्त किया। यहां पर नकली घी बनाने का काम चल रहा था।

ब्रांडेड रैपर सहित 75 किलो कच्चा माल बरामद

पुलिस को सूचना मिली थी कि अमूल और सांची के रैपर का इस्तेमाल कर नकली घी बेचा जा रहा।  20 सितंबर की देर शाम कार्रवाई की। मुखबिर की सूचना ने पुलिस ने छापा मारा। छापेमारी के दौरान नकली घी, वनस्पति और 75 किलो कच्चा माल, ब्रांड के रैपर बरामद किए गए। कारोबारी नकली घी के पैकेट इंदौर, बड़वानी और उज्जैन में बेच रहा था। पुलिस ने फिलहाल कारोबारी समेत एक आरोपी को इटावा और दूसरे को इंदौर से पकड़ा हैं।

Dewas
Advertisment