DAMOH: पथरिया में खेत की रखवाली करने वाले की गला रेतकर हत्या, पुलिस को आरोपी की तलाश

author-image
Rajeev Upadhyay
एडिट
New Update
DAMOH: पथरिया में खेत की रखवाली करने वाले की गला रेतकर हत्या, पुलिस को आरोपी की तलाश

Damoh. दमोह के पथरिया थाना इलाके के मिर्जापुर गांव में एक खेत में सिर कटी लाश मिलने से सनसनी फैल गई। लाश की शिनाख्त खेत की रखवाली करने वाले बबलू काछी के रूप में हुई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर हत्यारे की तलाश शुरू कर दी है। 



मेड़ विवाद या लगुन में हुआ झगड़ा हत्या की वजह



पुलिस के मुताबिक बबलू गांव के धीरज पटेल के खेत की रखवाली करता था। गांव वालों से हुई पूछताछ में यह सामने आया है कि धीरज पटेल का पड़ोसी किसान से मेड़ को लेकर विवाद चल रहा है और सोमवार को ही दोनों के बीच विवाद हुआ था। वहीं मृतक बबलू बीती रात एक लगुन के कार्यक्रम में गया था जहां पर विवाद हुआ था। विवाद के बाद सभी लोग खेतों की तरफ भागे थे लेकिन बबलू खेतों से वापस गांव नहीं लौटा था। जिसकी सुबह लाश बरामद हुई है। 



पुलिस कर रही हत्यारे की पतासाजी



लाश की सूचना पर पहुंची पुलिस ने एफएसएल के जरिए मौके से कई सुराग इकट्ठा किए हैं। पुलिस अब संदेहियों से पूछताछ में जुटी है। दावा है कि जल्द ही हत्यारे का पता लगा लिया जाएगा। 


PATHARIYA damoh मिरजापुर सिर कटी लाश BABLU OF MIRZAPUR बबलू Damoh News Mirzapur murder दमोह पथरिया थाना