भिंड. एक 12वीं के छात्र (student) ने महिला टीचर से 8 लाख रूपए एठेने की कोशिश की । फ्री फायर गेम खेलने के दौरान उसकी ऑनलाइन दोस्ती (online friendship) हो गई।छात्र ने पहले धमकी (threat) भरा मैसेज भेजा। लिखा – आठ लाख रुपए दो वरना परिवार के किसी सदस्य की लाश (dead body) मिलेगी।
फ्री फायर से शुरू हुई दोस्ती
मामला भिंड के दबोह क्षेत्र का है। महिला टीचर ने जब शिकायत दर्ज करवाई तो पता चला कि ये उसी का छात्र है। महिला ने उसे 10वीं में पढ़ाया था। कोरोना की वजह से पिता ने उसे फोन खरीद कर दिया था। ताकि पढ़ाई में कोई दिक्कत न हो, लेकिन उसने फ्री फायर खेलना शुरू किया। उसकी दोस्ती कुछ गलत लड़को से हो गई जिसके बाद सबने मिलकर ये प्लान बनाया। शिक्षिका के घर टैरर टैक्स की चिट्ठी भेजी।
पुलिस में दर्ज करवायी FIR
9 अगस्त को अपराधी ने महिला को मैसेज कर धमकाया था। लिखा- कि अगर 12 बजे तक पैसे नहीं मिले तो किसी सदस्य को जान से मार दूंगा। इसके बाद परिवार दहशत में आ गया। 10 अगस्त को परिवार ने FIR दर्ज करवाई। मोबाइल लोकेशन से पता चला कि अपराधी उसका पुराना छात्र है। आरोपी का फोन पुलिस ने दर्ज कर लिया है।