खंडवा में 8 साल की मासूम से रेप; मां ने की शिकायत, पिता गिरफ्तार

author-image
Aashish Vishwakarma
एडिट
New Update
खंडवा में 8 साल की मासूम से रेप; मां ने की शिकायत, पिता गिरफ्तार

खंडवा. यहां 8 साल की मासूम बच्ची से दुष्कर्म का मामला सामने आया है। दुष्कर्म की इस घिनौनी करतूत को बच्ची के पिता ने ही अंजाम दिया है। मामला खंडवा जिले के खालवा थाना क्षेत्र का है।



मां ने कराई शिकायत – इस घटना का खुलासा बच्ची की मां ने ही किया। पुलिस के मुताबिक मासूम बच्ची घर के कमरे में रोते-बिलखते हुए दिखी तब मां ने इसका कारण पूछा। बेटी के कुछ ना कहने पर मां ने पास जाकर देखा तो वह लहूलुहान हालत में थी। शुक्रवार शाम को जब मां को इस घटना का पता चला वो होश खो बैठी।



आरोपी पिता पुलिस गिरफ्त में – अपनी बेटी के साथ हुई इस घटना के बाद मां ने तुरंत रिश्तेदारों के साथ मिलकर पुलिस में मामला दर्ज कराया । दुष्कर्म के इस संगीन मामले में पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल इस मामले में पुलिस की जांच जारी है।


father आरोपी MP वारदात दुष्कर्म accused Crime खंडवा पिता rape मध्यप्रदेश Khandwa