JABALPUR: हिस्ट्रीशीटर के घर हुई फायरिंग, सीसीटीवी फुटेज में कैद हुए हमलावर, समझौते का दबाव बनाने हमला

author-image
Rajeev Upadhyay
एडिट
New Update
JABALPUR: हिस्ट्रीशीटर के घर हुई फायरिंग, सीसीटीवी फुटेज में कैद हुए हमलावर, समझौते का दबाव बनाने हमला

Jabalpur. गोहलपुर थाना इलाके के बधैया मोहल्ला में देर रात फायरिंग की घटना से सनसनी फैल गई। इलाके में रहने वाले वारिस मिश्रा पर 17 मामले दर्ज हैं और पूर्व में जिलाबदर और एनएसए की कार्रवाई की जा चुकी है। देर रात हनी यादव और नितिन पटेल अपने साथियों के साथ बधैया मोहल्ले पहुंचे और वारिस के घर के बाहर फायरिंग कर दी। 





सीसीटीवी में कैद हुए हमलावर




गोली चलने की आवाज सुनकर वारिस और उसके घरवाले बाहर निकले तो देखा पूरा मोहल्ला इस घटना के बाद जाग गया था। घर के बाहर गोली का खोखा पड़ा हुआ था। जब सीसीटीवी फुटेज चैक किए गए तो गोली चलाने वालों की पहचान हो सकी। 




साल भर पहले भी किया था हमला




वारिस ने पुलिस को लिखाई शिकायत में यह कहा है कि साल भर पहले भी उस पर हनी यादव और उसके साथियों ने गोली चलाई थी। जेल से छूटने के बाद हनी मामले में समझौते का दबाव बनाना चाहता है जिसके चलते यह हमला किया। 





पुलिस को आरोपियों की तलाश




पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है वहीं पीड़ित खुद हिस्ट्रीशीटर है इसलिए लोगों को गैंगवार के चलते किसी बड़ी घटना का भी अंदेशा है। 


जबलपुर एनएसए firing जिलाबदर Jabalpur हिस्ट्रीशीटर के घर हुई फायरिंग CCTV footage जबलपुर न्यूज़ सीसीटीवी Jabalpur News Jabalpur crime HISTORYSHEETER फायरिंग