New Update
/sootr/media/post_banners/cbc25156ac39dd441ad066df31cffa4cb5f4e74ef07323b199902f285916aef5.png)
जबलपुर में एक मर्डर की जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि अपराधी ने ऑनलाइन पोर्टल फि्ल्रपकार्ट ने चाकू मंगवाया था.. पुलिस ने कंपनी को चिट्ठी लिखी है। ऐसे प्रोडक्ट बेचना बंद करो वरना अपराध में सहयोगी माना जाएगा। पुलिस ने चाकू खरीदने वालों की सूची मांगी है।
छह महीने में 12 हत्याएं
Advertisment
जबलपुर में पिछले छह महीने में 12 हत्याएं हुई है। पुलिस को जांच में पता चला कि जो हथियार इसमें इस्तेमाल हुआ है वो ऑनलाइन पोर्टल फ्लिपकार्टसे मंगवाए गए है। पुलिस ने इसके बाद जबलपुर ऑफिस से चाकू खरीदने वालों की सूची मांगी है।
कम दामों में उपलब्ध है हत्यार
फिल्पकार्ट पर 150 से 250 रुपए में चाकू आसानी से उपलब्ध है। सस्ते दामों की वजह से कोई भी ये प्रोडक्ट खरीद सकता है। इसकी वजह से पुलिस को जांच में भी दिक्कत आ रही है। इसके लिए पुलिस ने फिल्पकार्ट को चिट्ठी भी लिखी है।
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us