उज्जैन. फूड डिपार्टमेंट ने रविवार यानी 8 अगस्त को बड़ी कार्रवाई की। डिपार्टमेंट ने उज्जैन की दो दुकानों को सील कर दिया। यहां से करीब 4 लाख का नकली डीजल जब्त किया गया। नकली डीजल का इस्तेमाल नमकीन फैक्ट्रियों में होता था। ये नकली डीजल अलग-अलग जगहों पर बेचा जाना था।
भारी मात्रा में पाम ऑइल, भट्टी और नकली डीजल
डिपार्टमेंट के अनुसार, यह डीजल नमकीन की दुकानों में यूज होता है। उन्हें सूचना मिली थी कि उज्जैन की लक्ष्मी ऑइल दुकान में नकली डीजल बनाया जाता है। पुलिस ने दूसरी दुकान में छापेमारी के दौरान भारी मात्रा में पाम ऑइल, भट्टी और नकली डीजल जब्त किया। फिलहाल दोनों दुकानों को सील कर दिया है।
60 से 70 रुपए में बेचते थे डीजल
पुलिस की पूछताछ में पता चला कि इंदौर के महू से नकली डीजल लाया जाता था। मार्केट में डीजल की कीमत 99 रुपए है, जबकि यहां पर 60 से 70 रुपए में बेचा जाता था। नकली डीजल का इस्तेमाल नमकीन फैक्ट्रियों में होता था। अब तक 6 हजार लीटर नकली डीजल जब्त कर लिया गया है ।