JABALPUR:दोस्त ने ही दोस्त को चाकू से गोदकर उतारा मौत के घाट, ग्वारीघाट इलाके में हत्या से सनसनी

author-image
Rajeev Upadhyay
एडिट
New Update
JABALPUR:दोस्त ने ही दोस्त को चाकू से गोदकर उतारा मौत के घाट, ग्वारीघाट इलाके में हत्या से सनसनी

Jabalpur. जबलपुर में एक हफ्ते के भीतर एक बार फिर एक दोस्त ने ही दोस्त की जान ले ली। इस बार हत्या की वारदात ग्वारीघाट थाना इलाके के बर्मन मोहल्ले में हुई है। जहां एक 26 साल के युवक को उसके ही दोस्त ने चाकू से गोदकर मौत के घाट उतार दिया। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक दोनों दोस्त साथ बैठे हुए थे तभी उनमें किसी बात को लेकर विवाद हुआ और आरोपी ने ताबड़तोड़ चाकू चला दिए। आनन-फानन में युवक को अस्पताल ले जाया गया तब तक अत्यधिक खून बहने के कारण उसकी मौत हो चुकी थी। 




आरोपी मौके से हुआ फरार



ग्वारीघाट थाना प्रभारी भूमेश्वरी चौहान ने बताया कि बर्मन मोहल्ले का निवासी राहुल बर्मन अपने दोस्त सत्यम बर्मन के साथ दोपहर में बैठा हुआ था। तभी हल्की बहस के बाद गालीगलौज शुरू हो गई और सत्यम ने चाकू से राहुल पर कई वार कर दिए, जिससे राहुल की मौत हो गई। फिलहाल पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर फरार हो चुके आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। 



इलाके में पुलिस बल किया गया तैनात



हत्या की वारदात से इलाके में सनसनी का माहौल है। वहीं सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस ने मोहल्ले में एक पीसीआर वैन तैनात कर दी है। वहीं पुलिस हत्या की असली वजह का पता लगाने भी लोगों से पूछताछ कर रही है। 

 


जबलपुर Jabalpur ग्वारीघाट थाना जबलपुर न्यूज़ Jabalpur News पुलिस बल किया गया तैनात murder दोस्त ने ही दोस्त की जान हत्या से सनसनी चाकू से गोदकर उतारा मौत के घाट हत्या की वारदात Jabalpur crime