Bhopal. मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में 13 साल की बच्ची के साथ 4 लड़कों ने गैंगरेप किया। बाद में जब वे उत्तरप्रदेश के ललितपुर थाने में शिकायत करने के लिए पहुंची, तो वहां के SHO ने भी उसे अपनी हवस का शिकार बना लिया। जानकारी के मुताबिक पाली थाना ललितपुर, उत्तरप्रदेश के SHO तिलकधारी सिंह सरोज बच्ची को बयान दर्ज कराने के बहाने से थाने के कमरे में ले गया। वहां पर उन्होंने उसे कमरे में बंद कर दुष्कर्म किया। इस बात का पता उस वक्त चला, जब चाइल्ड लाइन से पीड़ित बच्ची की काउंसलिंग की गई।
29 पुलिसकर्मी हटाए
SP निखिल पाठक ने SHO तिलकधारी सिंह को सस्पेंड कर दिया। इसके अलावा ADG जोन भानु भास्कर ने पाली थाना ललितपुर, उत्तरप्रदेश के 29 पुलिसकर्मियों को हटा दिया है। ADG ने झांसी रेंज के DIG जोगेंद्र कुमार को इस मामले की जांच करने को कहा है। ADG ने 24 घंटे में इस मामले में जांच के निर्देश दिए हैं। पीड़िता का 4 मई को मेडिकल टेस्ट करवाया गया। इसके बाद कोर्ट में उसके बयान दर्ज कराए गए हैं।
इतने लड़को ने किया दुष्कर्म
पीड़िता की मां ने बताया कि 22 अप्रैल को 4 लड़के उनकी बेटी को अपनी बातों में फसाकर भोपाल ले गए थे। भोपाल में आरोपी 3 दिन तक बच्ची के साथ दुष्कर्म करते रहे। 25 अप्रैल को आरोपियों ने पाली थाना के पास उसे छोड़ दिया और खुद फरार हो गए। इसके बाद पुलिस ने बच्ची की मौसी को बुलाकर उसे सौंप दिया। 27 अप्रैल को SHO तिलकधारी सिंह ने बच्ची को बयान के लिए पाली थाना बुलाया। वहां पर आरोपी ने SHO ने बच्ची को कमरे में बंद कर उसके साथ दुष्कर्म किया। इसके बाद 30 अप्रैल को पुलिस ने उसे फिर थाने बुलाया और चाइल्ड लाइन भेज दिया। चाइल्ड लाइन में बच्ची की काउसंलिंग के दौरान इस बात का खुलासा हुआ। इसके बाद पीड़िता की मां ने आरोपी थानाध्यक्ष पाली तिलकधारी सिंह सरोज, चंदन, राजभान, हरिशंकर, महेन्द्र चौरसिया और बच्ची की मौसी के खिलाफ भगाना (धारा-363), रेप (धारा-376), 376B, 120B और पॉक्सो के साथ SC एक्ट में केस दर्ज कराया है।
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने किया ट्वीट
वहीं प्रियंका गांधी ने यूपी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि बुल्डोजर के शोर में कानून व्यवस्था के असल सुधारों को कैसे दबाया जा रहा है। यदि महिलाओं के लिए थाने ही सेफ नहीं होंगे तो वो शिकायत लेकर जाएंगी कहां?
पीड़िता के परिवार से मिलेंगे अखिलेश यादव
सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव पीड़िता के परिवार से मिलनें के लिए ललितपुर रवाना हो गए हैं। उनका कहना है कि यूपी में कानून-व्यवस्था बदहाल है। सीएम योगी बाते तो बड़ी-बड़ी करती हैं, लेकिन सच्चाई ये है कि प्रशासन तंत्र पर उनका नियंत्रण ही नहीं है। अब तो बात यहां तक पहुंच गई है कि पुलिसकर्मियों ही दुष्कर्म कर रहे है।