हनीट्रैप: रिटायर्ड फौजी के साथ की अश्लील चैटिंग, ऐसे जाल में फंसाकर ऐंठे सवा लाख रुपए

author-image
एडिट
New Update
हनीट्रैप: रिटायर्ड फौजी के साथ की अश्लील चैटिंग, ऐसे जाल में फंसाकर ऐंठे सवा लाख रुपए

ग्वालियर में हनीट्रैप (Gwalior Honeytrap) का मामला सामने आया है। यहां एक युवती ने रिटायर्ड फौजी को हनीट्रैप का जाल बिछाकर फंसाया और फिर 1.20 लाख रुपए ऐंठ लिए। युवती ब्लैकमेल की दूसरी किश्त लेने आई तो पुलिस ने गिरोह की सरगना महिला विनीता, उसके दो साथी अनुराग भारद्वाज और अनुराग सिंह को गिरफ्तार कर लिया।

अश्लील चैटिंग के स्क्रीनशॉट से ब्लैकमेल किया

गोला का मंदिर (Gola ka mandir) पिंटो पार्क निवासी 61 साल के बुजुर्ग सेना से रिटायर्ड फौजी हैं। 15 अगस्त को रिटायर्ड फौजी के पास अनजान नंबर से कॉल आया। वॉटसऐप पर युवती ने मैसेज किए और फौजी की उससे बात होने लगी। कुछ दिन नॉर्मल बातचीत के बाद अश्लील चैटिंग और वीडियो कॉलिंग होने लगी। फौजी को भी समझ नहीं आया, तो उसने भी रिप्लाई किया। इस दौरान युवती ने इसका स्क्रीनशॉट (Screenshot Blackmail) ले लिया।

फौजी को इस तरह फंसाया

25 अक्टूबर को युवती ने फौजी से लिफ्ट लेने के दौरान सेल्फी ले ली थी। 12 नवंबर को बुजुर्ग ने मेला ग्राउंड पर मिलने बुलाया। युवती के साथ कार दो युवक भी आ गए और फिर फौजी को ब्लैकमेल करने लगे। उसके चैट, वीडियो और युवती के साथ दुष्कर्म का आरोप लगाकर झूठी FIR कराने की धमकी दी। बदले में 5 लाख रुपए मांगे। उस वक्त तो जैसे तैसे फौजी 1.20 लाख रुपए लेकर वहां से निकल गए। लेकिन आरोपी और पैसों की मांग करने लगे जिसके बाद रिटायर्ड फौजी ने क्राइम ब्रांच को इसकी सूचना दी ।

पहले भी कई लोगों से ऐंठे पैसे

पुलिस का कहना है कि आरोपियों ने कई और लोगों को शिकार बनाया है। पुलिस को उनके मोबाइल से कई लोगों के चैट,फोटोज मिले हैं। अब उन लोगों की तलाश की जा रही है। पुलिस के मुताबिक युवती ने नौकरी छोड़ने के बाद दोनों दोस्तों के साथ हनी ट्रैप का खेल शुरू किया।

Gwalior Crime honey trap Retired Soldier