ग्वालियर. नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) की ग्वालियर टीम ने एक बड़ा खुलासा किया है। उत्तर प्रदेश (UP) के जालौन से पकड़ी गई 9 करोड़ की हेरोइन (Heroin) मणिपुर से लाई जा रही थी। इसे खपाने (Consume) के लिए राजस्थान के जयपुर, उदयपुर, जोधपुर जैसे मुख्य शहर टारगेट पर थे। NCB टीम की पूछताछ में आरोपियों ने यह स्वीकार किया।
स्टेपनी में छिपाकर ला रहे थे
NCB ने जालौन के आटा इलाके में दो लोगों से 9 किलो हेरोइन पकड़ी थी। आरोपी हेरोइन को ट्रक की स्टेपनी में छिपाकर ला रहे थे। इसके लिए 500-500 ग्राम के 18 पैकेट बनाए गए थे। पकड़ाए तस्करों (smugglers) में एक राजस्थान तो दूसरा मंदसौर (मध्य प्रदेश) का रहने वाला है। ग्वालियर NCB की अब तक की यह सबसे बड़ी कार्रवाई बताई जा रही है। तस्करों को 3 दिन की रिमांड पर भेजा गया है। दोनों के मोबाइल से भी जानकारियां निकाली जा रही हैं।
तस्करों के यह खुलासे के बाद यह साफ हो गया है कि राजस्थान के टॉप शहर नशे के कारोबारियों के निशाने पर हैं। राजस्थान के ज्यादातर बड़े शहर विदेशी पर्यटकों (Foreign Tourists) के आकर्षण का केंद्र रहते हैं।
दिल्ली की लैब में टेस्टिंग होगी
तस्करों से बरामद हेरोइन को टेस्ट के लिए दिल्ली की नेशनल लैब भेजा जा रहा है। तस्कर तो नशीले पदार्थ को हेरोइन बता रहे हैं। लैब में टेस्टिंग से पता चलेगा कि यह हेरोइन कितने स्तर पर शुद्ध है।