JABALPUR:बर्थडे पार्टी में किया हर्ष फायर, युवक के पेट में लगी गोली, बर्थडे बॉय की पुलिस को तलाश

author-image
Rajeev Upadhyay
एडिट
New Update
JABALPUR:बर्थडे पार्टी में किया हर्ष फायर, युवक के पेट में लगी गोली, बर्थडे बॉय की पुलिस को तलाश

Jabalpur. जबलपुर के रांझी थाना इलाके के रिछाई में बिस्किट फैक्ट्री के पास सड़क पर बर्थडे सेलिब्रेशन के दौरान किए गए हर्ष फायर में एक युवक को पेट पर गोली लगी है। जिसे घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गोली देशी कट्टे से चलाई गई, पुलिस को अब गोली चलाने वाले बर्थडे बॉय डॉन बहादुर की तलाश है जो फरार हो चुका है। 




पेट को छूती हुई निकली गोली, छर्रे धंसे





रांझी पुलिस के मुताबिक अधारताल निवासी डॉन बहादुर का बुधवार रात 12 बजे बर्थ डे मनाया गया था। डॉन बहादुर का भाई राज बहादुर, मनीष कुमार और रोहित दाहिया समेत अन्य दोस्त इस जश्न में शामिल थे। सड़क पर ही सभी ने मिलकर केक काटा और फिर बर्थडे बॉय डॉन बहादुर ने देशी कट्टा निकालकर हवाई फायर किया। वह दूसरा कारतूस लोड करके फायर करने वाला ही था कि तभी उसको धक्का लग गया और गोली रोहित के पेट से सटकर निकल गई लेकिन कई छर्रे उसके पेट में धंस गए। 





खून निकलता देख मची भगदड़





रोहित के पेट से खून निकलता देख सभी का नशा हिरन हो गया और आनन-फानन में उसे अस्पताल पहुंचाया गया। मामला संदिग्ध जानकर अस्पताल से पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने बर्थडे बॉय डॉन बहादुर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है वहीं अब उसके आपराधिक रिकॉर्ड को भी खंगाला जा रहा है। 


रांझी थाना BIRTHDAY CELEBRATION ONE INJURED हर्ष फायर Jabalpur Jabalpur News जबलपुर Harsh fire Jabalpur crime देशी कट्टा डॉन बहादुर बर्थडे सेलिब्रेशन