नितिन जैन , RATLAM सरपंच चुनाव के विजयी जुलूस में एक उम्मीदवार के लिए हर्ष फायर करने का गंभीर मामला सामने आया है। इस घटना के फोटो वीडियो वायरल होने के बाद अब रतलाम पुलिस एक्शन मोड में नजर आ रही है।
पूरा मामला रतलाम जिले के बांगरोद ग्राम पंचायत में सरपंच पद के उम्मीदवार राकेश व्यास से जुड़ा हुआ है। बताया जा रहा है तृतीय चरण के पंचायत चुनाव में राकेश व्यास सरपंच पद का चुनाव जीत गए थे और इस जीत की खुशी में उनके समर्थकों ने विजय जुलूस निकाला और इसी जुलूस के दौरान 2 लोगों ने हर्ष फायर कर दिए। इस विजय जुलूस के दौरान किए गए हर्ष फायर के वायरल वीडियो के आधार पर फायर करने वाले युवकों और उनके हथियारों सहित पकड़ने और अन्य करवाई करने की बात कही जा रही है।
हथियार वैध है तो अब तक जमा क्यों नहीं पुलिस व्यवस्था पर सवाल
दरअसल इस घटना के बाद बड़ा सवाल यह उठ रहा है कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव और नगरीय निकाय के लिए लगी आचार संहिता के चलते वैध हथियार रखने वाले सभी लाइसेंस धारी अपने हथियार थानों में जमा कराते हैं यदि राकेश व्यास के विजय जुलूस में फायर करने वालों ने लाइसेंसी हथियारों से हर्ष फायर किए हैं ,तो यह अपने आप में बेहद संगीन मामला हो जाता है कई मामलों में लाइसेंसधारी को हथियार रखने की छूट दी जाती है लेकिन उसमें कई शर्तें शामिल होती हैं जिनमें हर्ष फायर न करना भी एक हम शर्त होती है इस मायने से भी अपने आप में गंभीर मामला नजर आ रहा है।