Ujjain. उज्जैन पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस ने हरियाणा की मेवात गैंग के 2 सदस्यों को गिरफ्तार कर चोरी के 14 आयशर ट्रक जप्त किए हैं। जिनकी कीमत दो करोड़ से अधिक बताई जा रही है। पकड़े गए बदमाश पूरे भारत में घूम कर वारदातों को अंजाम देते थे। एसपी सत्येंद्र कुमार शुक्ल ने पुलिस कंट्रोल रूम में मामले का खुलासा करते हुए बताया कि बड़नगर पुलिस ने हरियाणा की अंतरराष्ट्रीय गैंग के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है। मेवात गैंग के यह बदमाश भारत के अलग-अलग प्रदेशों में जाकर वहां वाहन चोरी सहित अन्य वारदातों को अंजाम देते हैं। एसपी ने बताया कि पिछले दिनों बडनगर से तीन आयशर ट्रक चोरी हो गए थे जिसकी जांच पुलिस द्वारा की जा रही थी। इस दौरान मिली सूचना के आधार पर पुलिस हरियाणा पहुंची यहां से यह दो बदमाश पकड़े गए जिन्हें उज्जैन लाकर की गई पूछताछ में उन्होंने मध्यप्रदेश के अलावा अन्य प्रदेशों में ट्रक चुराने की वारदात कबूल की है। इनकी निशानदेही से अभी तक कुल 14 आयशर ट्रक जप्त किए जा चुके हैं जिनकी कीमत दो करोड से अधिक बताई जा रही है। फिलहाल पुलिस बदमाशों को रिमांड पर लेकर उनसे अन्य वारदातों के बारे में पूछताछ कर रही है।
हरियाणा के मेवात इलाके का हैं गैंग
देश के कई हिस्सों में वारदातों को अंजाम देने वाला मेवात गैंग का संबंध हरियाणा के मेवात इलाके से है। यह गैंग इंटर स्टेट गैंग है। गैंग के सभी बदमाश मेवात इलाके के हैं। यह सभी गैंग हरियाणा, उत्तर प्रदेश से निकलकर वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। खासकर चोरी की वारदातों में यह मुख्य रूप से शामिल रहता है। आजकल यह गैंग साइबर क्राइम से जुड़े अपराधों को अंजाम दे रहे हैं। दिल्ली से लेकर चेन्नई और कई अन्य राज्यों में मेवाती गिरोह का आतंक बढ़ता जा रहा है ।
एटीएम लूट में माहिर है मेवात गैंग
पुलिस के अनुसार मेवाती गैंग एटीएम लूट में माहिर है। देश के कईम राज्यों में इस गैंग ने इस प्रकार की वारदातों को अंजाम दिया है। पुलिस ने कई बड़े अपराधियों को पकड़कर उनसे भारी मात्रा में कैश बरामद किया है। पुलिस के अनुसार मेवाती गैंग सप्ताह के आखिरी दो दिन ही देशभर के शहरों में वारदात करती है। क्योंकि इन्हें पता रहता है, शुक्रवार को एटीएम में अधिक पैसा भरा जाता है। दो दिन अवकाश रहने की वजह से पैसा अधिक रहता है, इसके चलते इन्हीं दो दिन वारदात की जाती हैं। कुछ समय पूर्व ग्वालियर में इस गैंग ने 15 दिन में 4 एटीएम लूटे थे।