/sootr/media/post_banners/62b7c5922f4e47e08b0c24028fe71fa4bd4496815e1357c5e0108a0d993170e2.jpeg)
आमीन हुसैन, Ratlam. मध्य प्रदेश के रतलाम में औद्योगिक क्षेत्र थाना पुलिस ने पति-पत्नी द्वारा लोगों को मोबाइल से प्रेमजाल मे फंसाने, वीडियो बनाकर ब्लैकमैलिंग करने और मारपीट कर अवैध वसूली करने संबंधी घटना का पर्दाफाश किया गया है। पुलिस ने इस मामले में सात आरोपियों को गिरफ्तार किया है। दरअसल औद्योगिक क्षेत्र थाना प्रभारी ओपी सिंह ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि 14 जुलाई 2022 को फरियादी समरथ पिता गणेशराम (32) निवासी नंदावता थाना रिंगनोद जिला रतलाम द्वारा थाना ओ. क्षेत्र में रिपोर्ट कराई कि करीब 15 -20 दिन से पूनम नाम की महिला उससे मोबाइल फोन से बातचीत कर रही थी। घटना वाले दिन महिला ने फरियादी को अपने घर विरियाखेडी बुलाया फरियादी के अनुसार वहां महिला, उसके पति सूरज और उसके दोस्त आसिफ गुलाम और मोईन तथा अन्य ने योजनाबद्व तरीके से उसके कपड़े उतरवाकर ओर पूनम के साथ वीडियो बनाकर उसको चाकू ओर हथियार दिखाकर डरा धमकाकर पांच लाख रूपये की अवैध रूप से मांग की। फरियादी द्वारा रूपये नही देने पर आरोपियो ने उसे मारपीट चोंट पहुचाई शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 327,323,506,34 किधर प्रकरण दर्ज किया
पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही
मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी अभिषेक तिवारी के निर्देशन में औद्योगिक क्षेत्र थाना प्रभारी ओपी सिंह द्वारा आरोपियों की पतारसी व धरपकड़ हेतु टीम गठित की गई। फरियादी के साथ घटना करने वाली पूनम उसके पति सूरज ओर उनके दोस्तों को गिरफ्तार कर उनके पास से फरियादी को अवैध वसूली के लिये डराने धमकाने मे उपयोग किये गये हथियार, चाकू और पिस्तोल तथा वीडियो बनाने मे उपयोग किये गये और मोबाइल फोन बरामद किये गये। गिरफ्तार सभी आरोपी अपराधिक प्रवति के हैं और उनके विरूद्ध शहर के विभिन्न थानो पर अवैध वसूली कर रंगदारी करने, मारपीट, लूट, नकबजनी, चोरी, हत्या का प्रयास आदि कई प्रकरण दर्ज हैं।