दबंगई: गुडांगर्दी के दो मामले आए सामने, सरेराह युवक के सिर पर बीयर बोतल मारी

author-image
एडिट
New Update
दबंगई: गुडांगर्दी के दो मामले आए सामने, सरेराह युवक के सिर पर बीयर बोतल मारी

शहडोल: मध्यप्रदेश में दबंगई के मामले बढ़ रहे है। बीजेपी के नपा अध्यक्ष उर्मिला कटारे के बेटे की गुंडागर्दी का वीडियो सामने आया है। घटना कब की है ये पता नहीं चल पाया है, लेकिन शनिवार को मामले ने तूल पकड़ लिया। अभिनव कटारे ने अपने दोस्ते के साथ मिलकर एक युवक को बुरी तरह से पीटा। बाद में उसके सिर पर बीयर की बोतल फोड़ दी।

घटना क्या थी

दरअसल पीड़ित ने अपनी गाड़ी अभिनव कटारे की गाड़ी के सामने लगा दी थी। ये बात अभिनव को पसंद नहीं आई और उसने पीड़ित के साथ मारपीट करना शुरू कर दी। पीड़ित को पहले लात-घूसों से पीटा, जब उससे भी मन नहीं भरा तो बीयर की बोतल उसके सिर पर मार दी। इससे पीड़ित की हालत खराब है।

पीड़ित पर बना रहे है दवाब

दरअसल, घटना के तूल पकड़ने के बाद आरोपी मदद के नाम पर अस्पताल पहुंचे। यहां उन्होंने युवक को धमकाना शुरू कर दिया। पुलिस ने बहुत समान्य धाराओं के साथ केस को दर्ज किया है।

मुरैना में दबंगों ने झोपड़े में आग लगाई

ये तो पहली घटना थी, दूसरी घटना मुरैना की है। जहां पर दबंगो ने गरीबों का आशियाना जला दिया। गरीबों की गलती यही थी कि उन्होंने दबंगों को गाली देने से रोका। इसके बाद क्या बाद दबंगों ने पहले पीड़ित को पीटा। बचाने आई मां को लात –घूसे से पीटा। पिता ने गिड़गिड़ाकर परिवार को बचाया। रात में दबंगों ने पीड़ितों का घर जला दिया। पुलिस मामले की जांच में जुटी।                  

head of sarrah youth President son of napa shahdol Hooliganism The Sootr सिर पर बोतल मारी beer bottle मध्यप्रदेश बेटे ने बोतल मारी शहडोल नपा अध्यत्र