दूसरी शादी करने वाला था पति, पत्नी ने रोका तो सड़क पर पीटा; लव मैरिज की थी

author-image
Aashish Vishwakarma
एडिट
New Update
दूसरी शादी करने वाला था पति, पत्नी ने रोका तो सड़क पर पीटा; लव मैरिज की थी

रतलाम में एक दिल दहला देने वाला वीडियो सामने आया है। यहां पति दूसरी शादी करने जा रहा था। पहली पत्नी ने जब इसका विरोध किया तो गुस्साए पति ने पत्नी को सड़क पर लात-घूसों से पीटा। महिला पर पति ने कई थप्पड़ बरसाए। इसके बाद लात-घूसों से पीटकर, बेहरमी से जमीन पर पटक दिया। मामला रतलाम के जवाहरनगर का है। 



दोनों ने लव मैरिज की थी: पिंकी और दीपक टांक एक प्राइवेट कंपनी में काम करते थे। इसी दौरान दोनों को प्यार हुआ। तीन साल पहले दोनों ने घरवालों के खिलाफ जाकर शादी कर ली। शादी के कुछ महीनों बाद दोनों के बीच झगड़े शुरू हो गए। इसके बाद दोनों अलग-अलग रहने लगे। इसी बीच पिंकी को पता चला कि सास दीपक की दूसरी शादी कर रही है। इसके बाद पिंकी ने विरोध किया तो सास ने गाली गलौज की। 




— Aashish Vishwakarma (@aashish9522) February 19, 2022



सास को समझाने गई थी: पत्नी पिंकी ने बताया कि दीपक की मां उसे पसंद नहीं करती है। इसलिए वह दीपक की दूसरी शादी कर रही है। मुझे जब इसका पता चला तो मैंने बात करने के लिए बुलाया। सास ने मेरे साथ गाली गलौज की। वह दीपक की मां को समझाने के लिए पहुंची थी। तभी दीपक आ गया और उसने मुझे बेहरमी से पीटा। मारपीट में घायल पिंकी को परिजन ने अस्पताल में भर्ती करा दिया है, उसे सिर और पेट में कई चोटें आई हैं। 



औद्योगिक थाना क्षेत्र के थाना प्रभारी ओपी सिंह ने बताया कि एक वीडियो से जानकारी मिली थी कि कोई विवाद हुआ है। हमने जानकारी निकाली तो पति-पत्नी का विवाद सामने आया। वीडियो 17 फरवरी का है। पति के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है। 


pati patni and woh पति की क्रूरता पत्नी रतलाम PTI second marriage दूसरी शादी Ratlam husband वायरल वीडियो Viral Video wife