INDORE सीसीटीवी में कैद हुई नाबालिगों की दंपत्ति से की चाकूबाजी, वाहनों में तोड़फोड़ कर अब भी है फरार

author-image
Sanjay Sinha
एडिट
New Update
INDORE सीसीटीवी में कैद हुई नाबालिगों की दंपत्ति से की चाकूबाजी, वाहनों में तोड़फोड़ कर अब भी है फरार

NITIN JAIN , INDORE चार नाबालिगों को टोली ने इंदौर के मल्हारगंज और बाणगंगा क्षेत्र में जमकर उत्पात मचाया। अपने उत्पाती कृत्य के दौरान नाबालिगों ने एक दंपत्ति से न सिर्फ मारपीट की बल्कि पति को चाकू मारकर घायल कर दिया।






चाकूबाजी की घटना सीसीटीवी में हुई कैद




घटना  बुधवार रात की है जब मल्हागंज इलाके इन नाबालिगों ने शुरूआत एक निर्दोष दंपत्ति से मारपीट के साथ की और फिर पति को चाकू मारकर घायल कर दिया। चारों नाबालिग इतने पर नही रूके और मल्हारगंज थाना क्षेत्र से निकल कर बाणगंगा थाना क्षेत्र पहंुचे जहां उन्होने कुछ वाहनों में तोड़फोड़ की। गुरुवार को इस घटना का सीसीटीवी पुलिस के हाथ लगा।






तीन दिन पहले पकड़ाए माफी मांग छूटे थे।




बाणगंगा थाना प्रभारी राजेंद्र सोनी के मुताबिक आरोपी तीन पहले नकली बंदूक दिखाकर डॉन बनने की चाह रखने फोटो वायरल करने के बाद पकड़ाए थे लेकिन पुलिस ने माफीनामा लेकर छोड़ दिया था। अब पुलिस सीसीटीवी के आधार पर चारों की पहचान कर खोज रही है।


Knife incident सीसीटीवी CCTV नाबालिग बाणगंगा फरार तोड़फोड़ चाकूबाजी दंपत्ति BANGNGAA voilation malharganj Indore
Advertisment