मॉब लिंचिंग: छिंदवाड़ा में एक युवक को महज जादू-टोने के शक में पीटा, मौके पर ही मौत

author-image
एडिट
New Update
मॉब लिंचिंग: छिंदवाड़ा में एक युवक को महज जादू-टोने के शक में पीटा, मौके पर ही मौत

छिंदवाड़ा.यहां पर जादू-टोने के शक पर एक युवक को ग्रामीणों ने पीट-पीटकर मार डाला। ग्रामीणों को शक था कि युवक उनकी महिलाओं और बच्चों पर जादू-टोना करता है। इसके बाद ग्रामीणों ने उसे लात- घूंसे और डंडों से पीटा। युवक बुरी तरह से घायल हो गया। फिर लोगों ने उसे छोड़ा नहीं और पीट-पीटकर उसकी जान ले ली।

कई लोगों पर FIR दर्ज

घटना पांढुर्ना कस्बे के बाड़ेगांव की है। यहां पर मछली पालन (fisheries) करने वाले नारायण को भीड़ ने अपना शिकार बनाया। दरअसल शाम 5 बजे के करीब लोगों ने नारायण को चौराहे पर पकड़ लिया। उससे कहने लगे कि तुम जादू-टोना (black magic) करते हो। इस दौरान नारायण और लोगों के बीच विवाद (dispute) इतना बढ़ गया कि लोगों ने उसे पीटना (beating) शुरू कर दिया। सड़क पर भीड़ (crowd) की एक टुकड़ी ने नारायण को बेरहमी से पीटा। पुलिस ने कई लोगों पर FIR दर्ज की है।

इससे पहले भी विवाद हो चुका था

दरअसल फ्लू फैलने की वजह से गांव के कई लोग बीमार (sick) थे। उन्हें शक था कि नारायण के जादू-टोने (black magic) की वजह से ग्रामीण बीमार पड़ रहे है। बेरहमी से पिटाई का अंदाजा इस बात से लगाइए कि जिस सड़क पर ग्रामीणों ने नारायण को पीटा, वह खून से लाल हो गई। ग्रामीणों (villagers) का इससे पहले भी नारायण से विवाद (Dispute ) हो चुका था।

मध्यप्रदेश Chhindwara The Sootr died on the spot death black magic a young man beaten to death suspicion ग्रामीणों ने ली जान जादू टोने का शक काला जादू सड़क पर मौत