INDORE ; एमआईजी थाना क्षेत्र में युवक ने कलाई पर चाक़ू रख पुलिस को दी जान देने की धमकी , पुलिसकर्मियों की समझदारी से घटना टली

author-image
Sanjay Sinha
एडिट
New Update
INDORE ; एमआईजी थाना क्षेत्र में युवक ने कलाई पर चाक़ू रख पुलिस को दी जान देने की धमकी , पुलिसकर्मियों की समझदारी से घटना टली

नितिन जैन : INDORE 



पारिवारिक विवाद के दौरान एक शख्स ने शनिवार रात एमआईजी पुलिस को कलाई पर चाक़ू रखकर जमकर हैरान परेशान किया। यह शख्स अपनी पत्नी से चल रहे विवाद की वजह से तनाव में था। सोशल मीडिया में वायरल हुए  वीडियों में देखा जा रहा सकता है कि किस तरह पुलिसकर्मियों ने आत्महत्या की धमकी दे रहे अंकित जैन नामक इस शख्स को शांत करने का प्रयास किया।



PIDIT



जो कुछ वायरल वीडियों से समझ आया 



दरअसल पूरा मामला एमआईजी थाना क्षेत्र स्थित संगीत अपार्टमेंट नामक इमारत में रहने वाले जैन दंपत्ति के पारिवारिक विवाद से जुड़ा है ।  अंकित के वीडियों में कही बात को माने तो बच्ची कस्टडी का मामला कोर्ट में लंबित है । लेकिन पति पत्नी के बीच विवाद के चलते जब शनिवार रात पुलिस उनके घर पहुँची लेकिन पति ने हाथ में चाकू लेकर पुलिसकर्मियों को आत्महत्या करने की बात कह धमकाना शुरू कर दिया है।वीडियो में पति ने पत्नी पर खुद की डंडे से पिटाई का आरोपी भी लगाया।   बताया जा रहा है कि पति को उप निरिक्षक राम शाक्य और उनकी टीम ने सहयोगी पुलिसकर्मियों ने 20 कुछ मिनट की कांउसलिंग कर हिरासत में लिया। पुलिस अंकित से पूछताछ कर रही है।



सोशल मीडिया पर अंकित जैन के अपनी बेटी के गले चाकू रखकर धमकाने के मैसेज भी वायरल हुए लेकिन द सूत्र इसकी पुष्टी नही करता है।....


घटना टली पुलिसकर्मियों की समझदारी पुलिस को धमकी MIG Police Station एमआईजी थाना क्षेत्र इंदौर In Indore's understanding of the policemen was averted the incident to give his life the police by threatening a man surprised area