KANPUR: बहू के पैसे मांगने पर ससुर ने खोया आपा, परिवार को बंधक बनाकर पुलिस पर किए 45 फायर, दो जख्मी

author-image
Vivek Sharma
एडिट
New Update
KANPUR: बहू के पैसे मांगने पर ससुर ने खोया आपा, परिवार को बंधक बनाकर पुलिस पर किए 45 फायर, दो जख्मी

Kanpur. उप्र के कानपुर में मामूली घरेलु विवाद(domestic dispute) में एक बुजुर्ग (elderly ) ने जमकर उपद्रव किया। बुजुर्ग ने परिवार को बंधक बनाते हुए परिसर में जमकर हंगामा किया। इससे कुछ देर के लिए वहां दहशत का माहौल बना गया। बुजुर्ग ने बाद में मदद के लिए पहुंची पुलिस पर फायरिंग(firing on police) कर दी। बताया जा रहा है कि बुजुर्ग का बहू से विवाद चल रहा था। 300 रुपए को लेकर हुए विवाद में बुजुर्ग ने पत्नी, बेटे-बहू को कमरे में बंद कर दिया। उनको आग लगाकर फूंकने की धमकी दी। घबराई बहू ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। घरेलू विवाद समझकर एक दरोगा और कुछ सिपाही जीप से बुजुर्ग के घर पहुंच गए।

पुलिस को देखकर बुजुर्ग और बौखला गया। उसने छत पर चढ़कर अपनी लाइसेंसी डबल बैरल बंदूक(licensed double barrel gun) से पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। करीब तीन घंटे तक 40 से 45 राउंड फायरिंग(firing 45 rounds) की। छर्रे लगने से दरोगा और दो सिपाही जख्मी(Inspector and two policemen injured) हो गए। 3 घंटे बाद डीसीपी ईस्ट प्रमोद कुमार, एसीपी कैंट मृगांक शेखर पाठक, एडीसीपी राहुल मिठास और छह थाने की फोर्स ने मौके पर पहुंचकर हालात संभाले। श्यामनगर के सी-ब्लॉक के रहने वाले आरके दुबे (60) शेयर मार्केट का काम करते हैं। वह घर में अपनी पत्नी किरन दुबे, बड़े बेटे सिद्धार्थ, बहू भावना और दिव्यांग बेटी चांदनी के साथ रहते हैं। उनका छोटा बेटा राहुल और बहू जयश्री अलग रहते हैं।



घर में आग लगाने की धमकी



आरके दुबे का रविवार दोपहर करीब 12 बजे बहू भावना से बिजली बिल के 300 रुपए देने को लेकर विवाद हो गया। इसके बाद बुजुर्ग आपा खो बैठे। उन्होंने बहू समेत बीच-बचाव करने आई पत्नी और बेटे को एक कमरे में बंद कर दिया। चिल्लाते हुए कहा कि आग लगाकर पूरा घर फूंक दूंगा।



भाग खड़ी हुई पुलिस



कमरे में बंद बहू भवना ने तुरंत पुलिस को कॉल किया। कहा- बचा लीजिए, नहीं तो ससुर मार डालेंगे। चकेरी पुलिस बुजुर्ग के घर पहुंची तो उनका गुस्सा और बढ़ गया। चिल्लाते हुए कहा मैं खुद प्रताड़ित हूं और तुम लोग मेरे घर मुझे ही पकड़ने आए हो। इसके बाद बुजुर्ग अंदर गए और अपनी डबल बैरल बंदूक उठा लाए। उन्होंने गेट पर खड़े पुलिस वालों पर फायर कर दिया। छर्रे लगने से दरोगा विनीत त्यागी और दो सिपाही घायल हो गए। इसके बाद पुलिस वाले वहां से दूर भाग गए।

चकेरी पुलिस ने तुरंत सीनियर अफसरों को पुलिस पर फायरिंग की सूचना दी। डीसीपी ईस्ट प्रमोद कुमार(DCP East Pramod Kumar), एसीपी मृगांक शेखर पाठक (ACP Mrigank Shekhar Pathak) और एडीसीपी राहुल फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। इसके बाद भी बुजुर्ग आरके दुबे नहीं थमे और जो पुलिस वाला सामने दिखा उस पर सीधे फायर करते रहे।



45 राउंड फायरिंग 



दुबे ने पुलिस पर करीब 3 घंटे में 40 से 45 राउंड फायरिंग की। डीसीपी ईस्ट ने लाउडस्पीकर की मदद से बात करके बुजुर्ग को समझाने की कोशिश की। बुजुर्ग ने डीसीपी से कहा दरोगा मेरे घर कैसे आ गया। जब तक इसे सस्पेंड नहीं किया जाएगा, फायरिंग चालू रहेगी। इसके बाद डीसीपी ने बुजुर्ग को दिखाने के लिए टाइप किया हुआ सस्पेंशन लेटर मंगवाया। बुजुर्ग के नंबर पर व्हाट्सएप पर भेजा। तब जाकर बुजुर्ग ने फायरिंग बंद की। इसके बाद पुलिस टीम ने उसे दबोच लिया।



फोटो



डबल बैरल बंदूक, 45 खोखे, 60 जिंदा कारतूस मिले



पुलिस ने आरके दुबे को हिरासत में लेने के बाद उसकी लाइसेंसी डबल बैरल बंदूक को कब्जे में लिया। जांच की तो छत पर करीब 45 खोखे मिले और 60 से ज्यादा जिंदा कारतूस मिले। बेटे और बहू ने बताया कि आरके दुबे के पास एक रिवॉल्वर भी है। पुलिस ने पूरा घर खंगाल डाला, लेकिन रिवॉल्वर नहीं मिली। पुलिस अब रिवॉल्वर भी बरामद करने का प्रयास कर रही है।




 



तीन महीने से चल रहा विवाद



आरोपी आरके दुबे ने पुलिस को बताया, कि बड़े बेटे सिद्धार्थ की पत्नी भावना उसे परेशान करती है। बार-बार रुपए की डिमांड करती है। बहू के मायके वाले भी परेशान करते हैं। तीन महीने पहले भी उसने पुलिस से शिकायत की थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।


Kanpur News कानपुर न्यूज kanpur crime news 45 fires on police Firing on police in domestic dispute Elderly opened fire on police firing in domestic dispute 45 rounds firing on police कानपुर क्राइम न्यूज कानपुर में पुलिस पर फायरिंग पुलिस पर 45 रांउड फायर बुजुर्ग ने पुलिस पर की फायरिंग बुजुर्ग ने परिजनों को बनाया बंधक घरेलु विवाद में बुजुर्ग का उपद्रव