NITIN JAIN , RATLAM हमारे आसपास घटने वाली कुछ घटनाएं कभी-कभी रूह कपाने के लिए काफी होती हैं। ऐसा ही एक मामला राजस्थान के सालम गढ़ में सामने आया है जहां एक 7 साल के मासूम बच्चे को बीमारी से निजात दिलाने के लिए गर्म सलाखों से दागा गया। मासूम को सलाखों से दागने की वजह एक अंधविश्वासी प्रथा है जिसकी वजह से इस कुकृत्य को अंजाम दिया गया।
अंधविश्वास की वजह से भारत की जान पर बन आई
दरअसल भारत नामक 7 साल का यह बच्चा रतलाम केएमसीएच अस्पताल में भर्ती है और अपना उपचार करवा रहा है। आरोप है कि भरत के परिजनों ने उल्टी और बुखार की शिकायत होने पर उसे गर्म सलाखों से दाग दिया जिसकी वजह से उसकी हालत और खराब हो गई। हालात हाथ से निकलने के बाद परिजन बच्चे को राजस्थान के ही दाल और अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरों ने उसके उपचार से इंकार कर दिया और पास के रतलाम अस्पताल ले जाने की सलाह दी। परिजन भरत को रतलाम के एमसीएच अस्पताल लेकर पहुंचे जहां उसे पीआईसीयू वार्ड में वेंटिलेटर पर रखा है।
मासूम भरत की हालत नाजुक बनी हुई है इस मामले में एमसीएच अस्पताल ने स्थानीय पुलिस को मामले की जानकारी दे दी है जिसके बाद अब पुलिस जांच की बात कह रही है.