SHIVPURI: नर्स ने डॉक्टर को ब्लैकमेलकर वसूले लाखों, बेटे को रेप केस में फंसाने की दे रही थी धमकी, गिरफ्तार

author-image
Manoj Bhargava
एडिट
New Update
SHIVPURI: नर्स ने डॉक्टर को ब्लैकमेलकर वसूले लाखों, बेटे को रेप केस में फंसाने की दे रही थी धमकी, गिरफ्तार

 Shivpuri. शिवपुरी में एक नर्स द्वारा एक हाईप्रोफाइल ब्लैकमेलिंग(high profile blackmailing) का मामला सामने आया है। ऋतु श्रीवास्तव नाम की यह नर्स वेदांता मल्टी स्पेशलिटी अस्पताल(Vedanta Multi Specialty Hospital) में काम करती थी। यह अस्पताल जिला चिकित्सालय से सेवानिवृत्त(retired from district hospital) हुए अस्थि रोग विशेषज्ञ डॉ. एसके बंसल(Orthopedist Dr. SK Bansal) का है। उनका लड़का आदित्य बंसल अस्पताल में आता जाता रहता था। उसकी आंखें ऋतु से लड़ गईं। मोबाइल पर बातचीत होने लगी। जब इस पनप रहे प्रेम प्रसंग की जानकारी डॉ बंसल को लगी तो उन्होंने नर्स को नौकरी से निकाल दिया और लड़के का ऋतु से मिलना जुलना  बंद करा दिया। इस हरकत से खपा होकर नर्स ने बातचीत की टेप रिकॉर्डिंग के आधार पर डॉ बंसल को ब्लैकमेलिंग करना शुरू कर 11 लाख की मांग कर डाली। अन्यथा लड़के के विरुद्ध बलात्कार की रिपोर्ट दर्ज कराने की धमकी दी। पिता पुत्र ने मोलभाव करके 5 लाख रुपए नकद दे दिए लेकिन नर्स ने फिर धन की मांग कर डाली। डॉक्टर बंसल ने फिर एक चैक दे दिया लेकिन नर्स ने फिर नई मांग कर दी। इससे तंग आकर पिता पुत्र ने नर्स ऋतु से हुई बातचीत के आधार पर कोतवाली पहुंच कर ब्लैकमेलिंग की एफआईआर दर्ज करा दी । पुलिस ने तत्काल नर्स ऋतु और उसके एक सहयोगी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।  इस मामले में कोतवाली टीआई का कहना है कि नर्स ने ब्लैकमेलिंग की है,उसके पास से 4 लाख नकद और एक चैक बरामद किया गया है। नर्स ऋतु और उसके सहयोगी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। ऋतु और आदित्य के प्रेम प्रसंग की जांच कर रहे हैं।


ब्लैकमेलकर कर वसूले लाखों नर्स ने डॉक्टर किया ब्लैकमेल डॉक्टर से ब्लैकमेलिंग nurse blackmailed the doctor शिवपुरी न्यूज Shivpuri crime news blackmailing doctor डॉक्टर को रेप में फंसाने की धमकी रेप का डर दिखाकर वसूली ब्लैकमेलिंग कर डॉक्टर से वसूली Shivpuri News नर्स की  डॉक्टर से ब्लैकमेलिंग