UJJAIN दसवीं के छात्र ने 12वीं के छात्र को स्कूल में मारे चाकू , घायल छात्र के परिजनों ने स्कूल में की तोड़फोड़

author-image
Sanjay Sinha
एडिट
New Update
UJJAIN दसवीं के छात्र ने 12वीं के छात्र को स्कूल में मारे चाकू , घायल छात्र के परिजनों ने स्कूल में की तोड़फोड़

 NITIN JAIN , UJJAIN उज्जैन शहर के एक निजी स्कूल में दसवीं के छात्र के अपने 12वीं के साथी छात्र को चाकू मारने का मामला सामने आया है, घटना सुभाष नगर स्थित द डिवाइन हायर सेकेंडरी स्कूल की बताई जा रही है . यहां लंच के दौरान छात्रों के बीच हुआ विवाद इतना बढ़ा कि मामला चाकूबाजी तक पहुंच गया। 



 घूरने की बात पर विवाद की बात सामने आई 



बताया जा रहा है इंदौर उज्जैन रोड स्थित दो तालाब के पास द डिवाइन हर सेकेंडरी स्कूल में पढ़ने वाले 10वीं और 12वीं के छात्र के बीच  कहासुनी इतनी बढ़ गई की मामला खूनी संघर्ष में पहुंच गया .अब तक मिली जानकारी के मुताबिक दसवीं के छात्र ने 12वीं के छात्र को चाकू मारकर गंभीर घायल कर दिया है . घायल छात्र को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 



 घायल छात्र के परिजनों ने की स्कूल में तोड़फोड़



इस मामले में घायल छात्र के परिजनों ने स्कूल में तोड़फोड़ कर दी जिसके बाद नीलगंगा थाने की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रण में लिया और आगे की जांच शुरू की है।


Student 12वीं 12th दसवीं in school class 10th छात्र स्कूल चाकू मारा Ujjain stabbed