सुनील शर्मा,भिंड. यहां पुलिस ने अवैध हथियारों का जखीरा पकड़ा है। पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है, जिसके पास बड़ी मात्रा में ऑटोमेटिक पिस्टल और जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। धरपकड़ अभियान के तहत भिंड पुलिस ने 8 मार्च को यह कार्रवाई की है। भिंड एसपी शैलेन्द्र सिंह चौहान ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर घटना की जानकारी दी।
हथियारों के साथ रिहायशी इलाके पकड़ाया आरोपी: भिंड एसपी ने बताया कि पुलिस को अवैध हथियारों की खेप आने की सूचना मिली थी। मुखबिर से सूचना मिलने पर सभी थानों को अलर्ट किया गया। पुलिस को मेहगांव तिराहे पर हथियारों के साथ संदिग्ध व्यक्ति के होने की सूचना मिली थी। सूचना मिलने पर पुलिस ने दबिश देकर आरोपी को रिहायशी इलाके से गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपी से 32 बोर की 15 ऑटोमेटिक देसी पिस्टल, 15 अतिरिक्त मैगजीन और 10 बत्तीस बोर के जिंदा राउंड जब्त किए है।
एमपी सहित अन्य प्रदेशों में खपाए हथियार: गिरफ्तार आरोपी बीरपाल सिंह खरगोन के भीकनगांव का है। पूछताछ में आरोपी ने चंबल के अलावा एमपी से सटे अन्य प्रदेशों में भी हथियार खपाने की बात कबूली है। आरोपी के खिलाफ ग्वालियर,इंदौर सहित कई शहरों में हथियार तस्करी के मामले दर्ज है। फिलहाल पुलिस आरोपी से जुड़े लिंक तलाश करने में जुटी है, साथ ही आरोपी ने अब तक कितने अवैध हथियार डिलीवर किए हैं इसकी भी जांच जारी है