जबलपुर: पहले चाट खिलाने का बोला तो दूसरे को नागवार गुजरा; सीने में चाकू मारा, मौत

author-image
एडिट
New Update
जबलपुर: पहले चाट खिलाने का बोला तो दूसरे को नागवार गुजरा; सीने में चाकू मारा, मौत

जबलपुर. यहां के रांझी इलाके में 40 साल के व्यक्ति की सीने में चाकू मारकर (Knife Attack) हत्या कर दी गई। हमलावर ने पीड़ित को पैर में भी चाकू मारा। मृतक का सिर्फ इतना कसूर था कि उसने दुकानदार से पहले उसे चाट खिलाने का बोला था, इससे आरोपी नाराज हो गया। आरोपी पहले भी हत्या के मामले में जेल जा चुका है, लेकिन नाबालिग (Minor) होने के चलते कम सजा में छूट गया था। पुलिस के मुताबिक, 13 नवंबर रात करीब 8.30 बजे के आरोपी मंगल कोल चाट खाने एक दुकान पर पहुंचा। यहीं पर गौरीशंकर तिवारी (40) भी चाट खाने पहुंचे थे। दुकानदार से पहले चाट खिलाने की बात पर गौरीशंकर और मंगल में विवाद हो गया। बहस में गौरीशंकर कुछ समझ पाता कि मंगल ने उसके सीने और पैर पर चाकू से वार कर दिया। गौरीशंकर मौके पर ही गिर गए।

भाई पहुंचे, पर देर हो चुकी थी

घायल गौरीशंकर के शरीर से खून का फव्वारा निकल रहा था। इसके बावजूद वहां मौजूद कोई भी मदद के लिए आगे नहीं आया। आरोपी चाकू लहराते हुए भाग निकला। भीड़ में किसी ने 108 एम्बुलेंस को सूचना दी। इसी बीच एक दीपक नाम के युवक ने गौरीशंकर के भाइयों कौशल और जुगल किशोर तिवारी को खबर दी। दोनों भाई मौके पर पहुंचे, तब तक काफी देर हो चुकी थी।

108 एम्बुलेंस के डॉक्टर ने जांच के बाद गौरीशंकर को मृत घोषित कर दिया। परिजन की जिद पर शव लेकर विक्टोरिया अस्पताल पहुंचे, वहां भी डॉक्टरों ने मरने की पुष्टि की। हत्या की खबर मिलते ही टीआई विजय सिंह परस्ते मौके पर पहुंचे। आरोपी की धरपकड़ के लिए एक टीम उसके घर भी पहुंची, लेकिन वह फरार मिला। 

आरोपी पुराना बदमाश है

TI विजय सिंह परस्ते के मुताबिक, मझले भाई जुगल किशोर तिवारी की शिकायत पर हत्या का केस दर्ज कर लिया गया है। आरोपी मंगल कोल की तलाश जारी है। मंगल ने 9 महीने पहले एक युवक की हत्या की थी। उस मामले में वह गिरफ्तार (Arrest) हुआ था। नाबालिग होने की वजह से उसे जल्दी जमानत मिल गई थी। 

Jabalpur The Sootr murder Dispute food जबलपुर में चाट खाने को लेकर मर्डर विवाद में मारा चाकू