JABALPUR:जबलपुर में ज्वेलर्स की आंख में मिर्च झोंककर लूटे जेवरात, सीसीटीवी में कैद हुई लुटेरे की तस्वीर

author-image
Rajeev Upadhyay
एडिट
New Update
JABALPUR:जबलपुर में ज्वेलर्स की आंख में मिर्च झोंककर लूटे जेवरात, सीसीटीवी में कैद हुई लुटेरे की तस्वीर

Jabalpur. जबलपुर के केंट थाना इलाके के सदर में एक ज्वेलर्स की दुकान में दिनदहाड़े लूट की वारदात हो गई। लुटेरा ग्राहक बनकर दुकान में पहुंचा और संचालक की आंख में मिर्च पाउडर झोंककर कीमती गहने लूटे और फरार हो गया। पुलिस ने शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी की तलाश में जुटी है। लूटे गए जेवरात की कीमत करीब 1 लाख बताई जा रही है। 





सीसीटीवी में दर्ज हुई लुटेरे की तस्वीर





पुलिस ने बताया कि सदर स्थित ज्वेलर्स शॉप का संचालक कृष्णा सोनी अपनी दुकान पर बैठा था तभी एक शख्स मुंह पर मास्क लगाकर आया और टॉप्स दिखाने को कहा। संचालक ने जब अनेक वैरायटी के जेवर दिखाए उसी दौरान उसने संचालक की आंख में मिर्च झोंक दी और जेवर से भरी ट्रे लेकर फरार हो गया। इस घटना की रिकॉर्डिंग सीसीटीवी कैमरों में हो गई है। पुलिस अब सीसीटीवी फुटेज के आधार पर लुटेरे की तलाश कर रही है। 


जबलपुर JWELARS SHOP chilli in the eyes Jabalpur क्राइम जबलपुर न्यूज़ सीसीटीवी Jabalpur News 1 लाख मिर्च पाउडर झोंककर Jabalpur crime