राजस्थान के मंत्री को हनीट्रैप में फंसाने रच रहे थे साजिश,मॉडल पर ऐसे बनाया दबाव

author-image
jagrati barsaley
एडिट
New Update
राजस्थान के मंत्री को हनीट्रैप में फंसाने रच रहे थे साजिश,मॉडल पर ऐसे बनाया दबाव

कुछ दिन पहले जोधपुर की एक मॉडल ने होटल की सातवीं मंजिल से कूदकर खुदकुशी करने की कोशिश की थी। अब इस मामले में पुलिस ने एक हैरान कर देने वाला खुलासा किया है। रिपोर्ट के मुताबिक कुछ लोग मॉडल पर राजस्थान के कैबिनेट मंत्री को हनीट्रैप में फंसाने के लिए दबाव बना रहे थे।





मंत्री को हनीट्रैप में फंसाने मॉडल को किया ब्लैकमेल: पुलिस ने बताया कि मॉडल गुनगुन उपाध्याय के साथ राजस्थान के राजस्व मंत्री रामलाल जाट को हनीट्रैप में फंसाने की साजिश रची जा रही थी। हालांकि साजिशकर्ता अब पुलिस की गिरफ्त में हैं। आरोपी दीपिका और अक्षत ने अपनी प्लानिंग के तहत मॉडल का आपत्तिजनक वीडियो बना लिया था और उसे ब्लैकमेल करने लगे थे। मॉडल के जरिए रामलाल जाट को फंसाने की योजना थी। आपत्तिजनक वीडियो बनाकर मॉडल पर दबाव बनाया जा रहा था कि वह मंत्री रामलाल जाट के साथ नजदीकी बढ़ाए और संबंध बनाए।





आरोपियों का था ये प्लान: डीसीपी ने बताया कि दीपिका और अक्षत ने भीलवाड़ा के सर्किट हाउस में मंत्री रामलाल जाट से मुलाकात भी की थी और इस दौरान दो अन्य लड़कियां भी साथ थीं। लेकिन उस समय कुछ समस्याओं को लेकर बात हुई थी। इस दौरान मंत्री को कुछ कागज भी दिखाए लेकिन उन्होंने कहा कि यह मामला उनके क्षेत्र से बाहर है तो बात नहीं बनी थी। काम को निकलवाने के लिए मंत्री को हनीट्रैप में फंसाने की साजिश थी ताकि अपना काम करवाया जा सके।





आरोपी दीपिका-अक्षत





इस वीडियो के आधार पर किया ब्लैकमेल: परिजनों ने बताया कि कुछ लोगों ने फोटो शूट के नाम पर उसके नहाते हुए वीडियो बना लिए थे। वीडियो बनाने के बाद उसे  एक नेता के साथ सोने के लिए दबाव बनाया जा रहा था। लेकिन महिला के सुसाइड करने की कोशिश से उनका दांव उल्टा पड़ गया और दोनों औरोपी पुलिस की गिरफ्त में आ गए। वहीं इस मामले पर पुलिस ने मॉडल से डेढ़ घंटे पूछताछ की। मॉडल के भाई ने मामला दर्ज कराया है और इस मामले पर पुलिस जांच कर रही है।



 



राजस्थान ख़ुदकुशी honeytrap हनीट्रैप ब्लैकमेल model मॉडल राजस्व मंत्री साजिश Revenue Minister Jodhpur blackmailed implicate ramlal jat gungun upadhyay रामलाल जाट