खंडवा: शराब के लिए पैसे न मिलने पर प्रेमी ने किया हमला, कुल्हाड़ी से प्रेमिका की नाक काटी

author-image
एडिट
New Update
खंडवा: शराब के लिए पैसे न मिलने पर प्रेमी ने किया हमला, कुल्हाड़ी से प्रेमिका की नाक काटी

खंडवा में एक शराबी प्रेमी ने अपनी प्रेमिका की कुलहाड़ी से नाक काट दी। दोनों लिव इन रिलेशनशिप में रह रहे थे। महिला का कसूर सिर्फ ये था कि उसने शराब के लिए लवर को पैसे देने से मना कर दिया। जिस पर गुस्से में प्रेमी ने कुल्हाड़ी से महिला पर हमला कर दिया। महिला फिलहाल खतरे से बाहर है। पुलिस ने आईपीसी की धारा 307 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। इसके बाद आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

लिव इन रिलेशनशिप में थे दोनों

घटना खंडवा के बमनगांव की है। यहाँ सोनू(35) अपने प्रेमी लवकुश के साथ दो साल से लिव इन रिलेशन में रह रही थी। सोनू के पति की आठ साल पहले मृत्यु हो चुकी थी। वह खेतों में मजदूरी करके किसी तरह अपना गुज़र-बसर कर रही है, उसका प्रेमी लवकुश शराब के नशे में रहता है और कुछ काम -धंधा नहीं करता है।

शराब के लिए पैसे नहीं देने पर किया हमला

शनिवार की सुबह वह शराब के नशे में धुत्त था और उसने फिर शराब पीने के लिए सोनू से पैसे मांगे। सोनू खेत में मज़दूरी के लिए जा रही थी। उसने पैसे होने से इंकार किया तो गुस्से में लवकुश ने कुल्हाड़ी से उसकी नाक काट दी। खंडवा सिटी कोतवाली प्रभारी बलजीत सिंह बिसेन ने बताया कि सोनू को पड़ोसियों की मदद से अस्पताल में पहुंचाया गया। जहां इलाज के बाद अब वह खतरे से बाहर है।

द-सूत्र ऐप डाउनलोड करें :

https://bit.ly/thesootrapp

द-सूत्र को फॉलो और लाइक करें:

">Facebook  |   Twitter |   Instagram  |  Youtube

Khandwa man cut nose of lover
Advertisment