देवउठनी एकादशी पर खंडवा में देर रात सांप्रदायिक तनाव के हालात बन गए। घटना शहर के कंजर मोहल्ले की है। यहां आतिशबाजी को लेकर रात 10 बजे दो पक्षों में विवाद हुआ तो पुलिस ने मामला शांत करा दिया था। लेकिन, इसके कुछ देर बाद ही भीड़ भगतसिंह चौक पर जमा हो गई। यहां हिंदू संगठन के नेता के मैरिज रिसेप्शन में पथराव कर दिया गया। दो बाइक फूंक दीं तो 5 कारें और 1 ऑटो में तोड़फोड़ कर दी।
उपद्रवियों ने पत्थर, कांच की बोतलें भी फेंकी
घटना में पथराव में कई लोगों के घायल होने की खबर है।दरअसल भगत सिंह चौक पर हिंदू संगठन के नेता आकाश ठाकुर की शादी का रिसेप्शन चल रहा था। इसी दौरान पत्थरों की बौछार हो गई। इतना ही नहीं यहां उपद्रवियों ने कांच की बोतलें भी जमकर चलाईं। उपद्रवियों को हौंसले इतने बुंलद थे कि पुलिस के पास खड़े होकर भी कुछ लोग पत्थर चलाते दिखे। जिसमें कुछ पुलिसकर्मी भी घायल हो गए। हालात पर काबू पाने के लिए पुलिस को आंसू गैस के गोले दागने पड़े।
काबू में स्थिति, पुलिस बल तैनात
SP विवेकसिंह ने बताया कि आतिशबाजी की बात पर हुए विवाद के बाद उपद्रव जैसी स्थिति बनी थी। फिलहाल हालात नियंत्रण में हैं। जिले के सभी थानों से पुलिस बल खंडवा के लिए बुलाया गया।संवेदनशील इलाकों में पुलिस फोर्स तैनात किया गया।