दंगे के बाद आर्थिक बहिष्कार, लोगों का संकल्प - विधर्मियों से नहीं खरीदेंगे सामान

author-image
Sootr Desk rajput
एडिट
New Update
दंगे के बाद आर्थिक बहिष्कार, लोगों का संकल्प - विधर्मियों से नहीं खरीदेंगे सामान

KHARGONE. रामनवमी पर खरगोन में दंगों के बाद लोगों के बीच बैर और बढ़ गया है। यह बैर शहर से लेकर गांव तक जा पहुंचा। जिले के कई गांवों में हिंदू संगठन के सदस्य लोगों को सार्वजनिक रूप से एक संकल्प दिला रहे हैं। इस संकल्प में लोगों को विधर्मियों (गैर हिंदू) की दुकानों से कपड़ा, चप्पल या अन्य कोई भी वस्तु नहीं खरीदने की शपथ दिलवाई जा रही है।



खरगोन जिले के उबदी, पिपरी और इच्छापुर गांव में इस तरह के कई आयोजन हो चुके हैं। ऐसे ही मामले जिले के बिस्टान और केली में भी सामने आए हैं। इस तरह के संकल्प लेने के वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। साथ ही हाट-बाजारों में भी आर्थिक बहिष्कार की बातें सामने आ रही हैं।





यह संकल्प ले रहे ग्रामीण



हिंदू संगठन के सदस्य लोगों को संकल्प दिया रहे है कि 'आज से हम संकल्प लेते हैं कि विधर्मियों की दुकानों से कपड़ा, चप्पल या अन्य कोई भी वस्तु नहीं खरीदेंगे, न ही उन्हें अपनी कोई भी वस्तु बेचेंगे। हे महाकाल, हमारे संकल्प को पूरा करने की उपयुक्त शक्ति और मनोवृत्ति प्रदान करें।’





रामनवमी पर हुआ था दंगा



बता दें कि 10 अप्रैल को रामनवमी पर हुए उपद्रव में हुई शारीरिक, मानसिक, आर्थिक और धार्मिक क्षति ने लोगों के मन पर गहरा घाव छोड़ा है। इसी को लेकर लोग अपने-अपने स्तर पर आक्रोश व्यक्त कर रहे हैं।


riots in Madhya Pradesh खरगोन दंगों के साइड इफेक्ट खरगोन में आर्थिक बहिस्कार का संकल्प हिंदू संगठनों की लोगों से अपील खरगोन दंगों ने भरी नफरत मध्य प्रदेश में दंगे रामनवमी पर एमपी में दंगा Side effects Khargone riots economic boycott in Khargone appeal Hindu organizations Khargone riots hatred riots in MP on Ram Navami