Khargone. मध्यप्रदेश में खरगोन के निजी शारदा हॉस्पिटल परिसर से दिनदहाड़े बच्चे के अपहरण का मामला सामने आया है। हालांकि पुलिस ने महज कुछ ही घंटे में चोर दंपत्ति को पकड़ लिया। जानकारी के अनुसार डेढ़ साल के मासूम हसनैन का एक महिला ने अपहरण कर लिया, जो एक स्कूटी सवार युवक के साथ बच्चा ले जाती हुई सीसीटीवी में कैद भी हो गई । सीसीटीवी के आधार पर पुलिस ने खोजबीन शुरू की और अपहरण करने वाले दम्पत्ति अब पुलिस की गिरफ्त में है । मात्र 7 घंटे की मशक्कत के बाद पुलिस ने बच्चा चोर दम्पत्ति को हिरासत में लेकर अपहृत हसनैन को बरामद कर लिया । हालांकि अभी तक यह खुलासा नही हुआ है कि यह दम्पत्ति कौन है , आखिर क्यों इन्होंने बच्चे का अपहरण किया , क्या बच्चा बेचना इनका मकसद था या फिर कोई फिरौती की चाह या फिर इनकी कोई औलाद नहीं थी जिसकी पूर्ति के लिए यह कदम उठाया , पुलिस ने अभी तक इन सवालों के जवाब तो नहीं दिए । बहरहाल , यह परिजनों के लिए बड़ी ख़ुशी की बात है कि अगवा किया हुआ हसनैन परिजनों को मिल गया । लेकिन यह घटना बड़ा सबक भी दे गई कि किसी अनजान को अपने बच्चे को नहीं देना चाहिए , खासकर अस्पताल या स्टेशन पर । वहीं टीआई बनवारी लाल मंडलोई ने बताया कि सूचना के तुरंत बाद ही पुलिस टीम ने सीसीटीवी में कैद अपहरणकर्ताओं को ढूंढना शुरू कर दिया था । पुलिस ने मात्र 7 घंटे में ही अपहृत बच्चें को बरामद कर बच्चा चोरी करने वाले दम्पत्ति को गिरफ़्तार कर लिया है । फिलहाल पूछताछ की जा रही है ।
KHARGONE: शारदा हॉस्पिटल परिसर से दिनदहाड़े बच्चे का अपहरण, चोर दम्पत्ति पीथमपुर में पकड़ाये
New Update