ग्वालियर में MDMA ड्रग की बड़ी खेप बरामद, एक महिला सहित 7 तस्कर गिरफ्तार, मुख्य आरोपी फरार

author-image
The Sootr CG
एडिट
New Update
ग्वालियर में MDMA ड्रग की बड़ी खेप बरामद, एक महिला सहित 7 तस्कर गिरफ्तार, मुख्य आरोपी फरार

मनोज चौबे, Gwalior. ग्वालियर में लाखों की कीमत की बड़ी मात्रा में MDMA ड्रग की खेप बरामद हुई है। मुरार पुलिस की इस कार्रवाई में MDMA ड्रग के साथ एक महिला सहित 7 तस्करों को 2 देशी कट्टे मय 6 जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया है। वही इस ड्रग रैकेट का मुख्य आरोपी अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है,जिसकी तलाश की जा रही है। दरअसल अवैध मादक पदार्थ के खिलाफ ग्वालियर पुलिस की बड़ी कार्रवाई देखने को मिली है। ग्वालियर पुलिस ने 7 तस्करों के पास से अवैध हथियार और 720 ग्राम MDMA ड्रग बरामद किया है,जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में लगभग 76 लाख से ज्यादा कीमत है। 



झांसी चिरगांव से लाते थे मादक पदार्थ



पकड़े गए तस्कर झांसी चिरगांव से एमडीएमए ड्रग को लाकर शहर में युवाओं और छात्र छात्राओं को बेचा करते थे। पकड़े गए तस्करों में ग्वालियर भिंड और दतिया के रहने वाले आरोपी शामिल है इनमें एक महिला तस्कर भी गिरफ्तार की गई है, वही ड्रग तस्करी का मुख्य आरोपी झांसी का रहने वाला बताया गया है जिसकी तलाश पुलिस कर रही है।  ग्वालियर की मुरार थाना पुलिस को मुखबिर के जरिए सूचना मिली थी कि कुछ लोग अवैध मादक पदार्थ बेचने की फिराक में गौशाला रोड लाल टिपारा पर मोटरसाइकिल लिए खड़े हैं। 



मुखबिर की सूचना पर दबिश

सूचना की तस्दीक करते हुए एडिशनल एसपी क्राइम राजेश दंडोतिया के नेतृत्व में एक टीम बनाई गई और मुखबिर के बताए स्थान पर दबिश दी गई, मौके पर कुछ संदिग्ध लोग मोटरसाइकिल लिए खड़े मिले, जैसे ही पुलिस ने उनकी घेराबंदी करने की कोशिश की तो वह पुलिस को देख भागने का प्रयास करने लगे लेकिन पुलिस बल ने भाग रहे सात संदिग्ध लोगों को धर दबोचा। 



 हथियार भी मिले



पकड़े गए संदिग्धों में 6 पुरुष और 1 महिला शामिल थी, पूछताछ करने पर एक महिला और चार पुरुष की पहचान दतिया इसके अलावा एक भिंड और एक ग्वालियर का निवासी होना बताया गया। जब पुलिस ने संदिग्धों की तलाशी ली तो महिला सहित सभी से एक सफेद रंग की थैली मिली जिसमें एमडीएमए ड्रग था, साथ ही उनके पास से 315 बोर का एक देसी कट्टा, 32 बोर का एक देसी कट्टा मय जिंदा राउंड बरामद हुआ।



 720 ग्राम एमडीएमए ड्रग और अवैध हथियार बरामद



इस तरह पकड़े गए सातों तस्करों से पुलिस टीम ने लगभग 76 लाख कीमत का कुल 720 ग्राम एमडीएमए ड्रग और अवैध हथियार बरामद किए, पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वह उत्तर प्रदेश के झांसी अंतर्गत चिरगांव से एमडीएमए ड्रग माफिया से इसे खरीद कर शहर में लाते थे, जहां लोकल तस्करों के सहयोग से युवाओं कॉलेज छात्र छात्राओं को टारगेट किया जाता था और इस नशे के कारोबार को अंजाम दिया जाता था। फिलहाल मुरार थाना पुलिस ने पकड़े गए ड्रग तस्करों के खिलाफ एनडीपीएस और आर्म्स एक्ट में मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है साथ ही ड्रग तस्करी के इस रैकेट के मुख्य आरोपी जोकि झांसी का रहने वाला बताया गया है उसकी तलाश शुरू कर दी है।



युवाओं को बना रहे नशे का शिकार



ज्यादातर देखा गया है कि एमडीएमए ड्रग का इस्तेमाल महानगरों में होने वाली रेव पार्टी, और अवैध रूप से संचालित होने वाले डिस्कोथेक में देखने में आया है। पूर्व में भी देश भर के अंदर एमडीएमए ड्रग से जुड़ी हुई कई बड़ी कार्रवाई देखने को मिली है। ऐसे में ग्वालियर शहर में पहली बार एमडीएमए ड्रग की इतनी बड़ी खेप पकड़ी जाने के बाद ग्वालियर पुलिस ड्रग तस्करी के इस रैकेट की मूल जड़ तक पहुंचने की कोशिश में जुट गई है।                           


MDMA drug ग्वालियर में महिला तस्कर गिरफ्तार ग्वालियर में 7 तस्कर गिरफ्तार ग्वालियर में MDMA ड्रग बरामद MDMA drug  ग्वालियर में नशीले पदार्थ बरामद 7 smugglers arrested drug smugling in gwalior MDMA drug smugling
Advertisment