शातिर ग्रेजुएट: 12 हजार की नौकरी छोड़ गैंग में शामिल हुआ, 3 साल में ATM से 15 लाख चुराए

author-image
एडिट
New Update
शातिर ग्रेजुएट: 12 हजार की नौकरी छोड़ गैंग में शामिल हुआ, 3 साल में ATM से 15 लाख चुराए

इंदौर. ये खबर आपको सुनने में अटपटी जरूर लगेगी, लेकिन ये सच है। दरअसल उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ के रहने वाला बजरंग सोमवंशी BA पास है। वह होटल में 12 हजार रुपए महीने की तनख्वाह पर नौकरी करता था। लेकिन उसे ये नौकरी रास नहीं आई। उसने चोर गिरोह के संपर्क में आकर नौकरी छोड़ दी और ATM से पैसे चोरी करना सीखा। उसने मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में SBI के ATM को निशाना बनाया। तीन साल में वह ATM से 15 लाख से ज्यादा चुरा चुका है।

क्राइम ब्रांच की कार्रवाई

इंदौर क्राइम ब्रांच ने एटीएम में चोरी करने वाली गैंग के तीन सदस्यों को 12 सितंबर की रात पकड़ा था। पुलिस के मुताबिक, गैंग का सरगना बजरंग उर्फ सावन सोमवंशी यूपी के प्रतापगढ़ का रहने वाला है। बजरंग यूपी में इस तरह की गैंग चलाने वाले धीरू सिंह से प्रेरित होकर इस काम में उतर गया।

पटना और बिहार है ठिकाना

बजरंग ने पुलिस पूछताछ में बताया कि बिहार और पटना इस तरह के चोरों का प्रमुख अड्‌डा है। यहां पत्तीनुमा स्लाइड के साथ ही कई तरह की एटीएम क्लोनिंग जैसा सामान मिलता है। वह धीरू की गैंग में एक-दो बार शामिल हुआ और उसे चोरी की लत लग गई।  

पुरानी ATM मशीनों पर निशाना

आरोपी के मुताबिक, ATM के क्लोन के लिए बिहार में तीन लाख रुपए की सामग्री मिलती है। उनके लिए इतना महंगा सामान खरीदना बस की बात नहीं। उनके मुताबिक मध्यप्रदेश और छतीसगढ़ के कई जिले जिसमें सागर, रीवा और इंदौर में वर्तमान में एटीएम की पुरानी मशीनें ही चल रही हैं, जिसमें आसानी से स्लाइड लगाई जा सकती है। इसलिए वह SBI की मशीनों को ज्यादा टारगेट पर लेकर काम करते थे।

Madhya Pradesh Uttar Pradesh ATM MP clone Indore crime branch money Crime Branch police stolen