/sootr/media/post_banners/6fc8c63634dbf8d7d6438381be1706fe0bab45790b4084f2c76a7a7e5943a371.jpeg)
Chhindwada. लोकायुक्त की टीम ने छिंदवाड़ा में होमगार्ड ऑफिस में पदस्थ एएसआई प्रदीप कुमार शर्मा को उस वक्त धर दबोचा जब वह एक सैनिक से 10 हजार रुपए बतौर रिश्वत वसूल रहा था। जैसे ही उसे लोकायुक्त टीम ने पकड़ा वैसे ही उसके होश उड़ गए। टीम ने जब केमिकल से प्रदीप के हाथ धुलवाए तो उसके हाथ लाल हो गए। दरअसल आरोपी रिश्वतखोर ने एक सैनिक पर नामांकन रद्द करने की धमकी देते हुए रिश्वत की डिमांड की थी। जिसकी शिकायत पीड़ित ने लोकायुक्त में कर दी। फिलहाल लोकायुक्त की टीम ने आरोपी एएसआई के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
रंगे हाथों हुआ गिरफ्तार
दरअसल होमगार्ड सैनिक पंकज पवार दो साल से अपनी पदस्थापना से गैरहाजिर था। नोटिस जारी किए जाने के बाद हाल ही में उसने ड्यूटी ज्वाइन की थी। लेकिन आरोपी एएसआई प्रदीप उसे नामांकन रद्द करने और किट जमा करा लेने की धौंस दे रहा था। ऐसा न करने की एवज में उसने 15 हजार रिश्वत की डिमांड की थी। जिसकी पहली किश्त के तौर पर पंकज से 10 हजार रुपए मांगे थे।