Raisen. रायसेन जिले के मंडीदीप में शुक्रवार को दिनदहाड़े लाखों की लूट से सनसनी फैल गई। किसान की आंखों में मिर्ची झोंककर आरोपी नोटों से भरा छीनकर फरार हो गए। बदमाशों ने 10 लाख रुपए की लूट की। बताया जा रहा है कि बैंक ऑफ बड़ौदा से करीब 10 लाख रुपये लेकर निकले किसान की आंखों में मिर्ची डालकर वारदात को अंजाम दिया गया। घटना गल्ला मंडी के सामने लगभग 1 बजे की है। बाद में पुलिस गल्ला मंडी की दुकानों सहित आसपास के CCTV फुटेज खंगालने में जुटी हुई है।
आंख में मिर्ची डाल छीने रुपये
बैंक ऑफ बड़ौदा से निकाले थे रुपये
जानकारी के अनुसार राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 12 पर गल्ला मंडी के सामने घटना उस वक्त घटी जब बैंक ऑफ बड़ौदा से पड़ोनिया निवासी किसान रुपए लेकर निकला था। पडोनिया गांव के किसान ने बेची जमीन बेची थी। बाद में वह बैंक ऑफ बड़ौदा से निकालकर जा रहे थे इसी बीच आरोपियों ने रुपये पर हाथ साफ कर दिया। गल्ला मंडी के सामने अज्ञात बाइक सवार ने बाइक से जा रहे किसान की आंख में मिर्ची डाली। जिससे किसान राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे गल्ला मंडी के कोने पर जाकर बाइक से गिर पड़े। पीड़ित की चिल्ला पुकार सुनकर जब लोग पहुंचे, तब तक आरोपी भाग निकले। फरियादी आंखों में मिर्ची डालने के कारण पानी-पानी चिल्लाने लगा। पास की चाय की दुकान से लोगों ने पानी दिया। पानी से मुंह धोने के बाद उन्होंने बताया कि उन्हें 10 लाख रुपए उनके चुरा लिए गए। उनकी आंखों में मिर्ची डाली गई थी।
CCTV खंगाल रही पुलिस
इस घटना के बाद प्रशासन में हड़कंप मच गया। गंभीरता को देखते हुए पुलिस के आला अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और सीसीटीवी फुटेज खंगालने में लगी हैं। हालांकि पुलिस ने अभी तक कुछ भी बताने से इनकार कर दिया है। घटना के बाद SDOP मलकीत सिंह और एएसपी अमृत मीणा भी मंडीदीप थाने पहुंच चुके हैं।