Bhind. भिंड जिले के गोहद इलाके में एक परिवार के सभी सदस्यों ने सामूहिक फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इस घटना में 3 लोगों की मौत हो गई है वहीं एक बच्ची की हालत गंभीर बताई जा रही है। जिसे इलाज के लिए ग्वालियर रेफर किया गया है। घटना स्थल पर FSL के साथ भिंड SP पहुचे हैं। सामूहिक फांसी लगाने की वारदात की जांच शुरू कर दी गई है। ये पूरी घटना
गोहद से 3 किलोमीटर दूर स्थित कठमा गांव की है।
परिवार के 4 सदस्य एक साथ झूले, 3 मौत
जानकारी के अनुसार गांव में रहने वाले धर्मेंद्र गुर्जर ने अपनी पत्नी और दो मासूम बच्चों के साथ फांसी लगाई है। जिसमे धर्मेंद्र, उसकी पत्नी अमरेश और 11 साल के बेटे प्रशांत की मौत हो गई। हालांकि लोगों की मदद के चलते 9 साल की बेटी मीनाक्षी की जान बचा ली गई है, लेकिन उसकी हालत गंभीर है। प्राथमिक उपचार के बाद उसे ग्वालियर रेफर कर दिया गया है।
कैसे लगी मामले की जानकारी ?
धर्मेंद्र और उसका परिवार हमेशा सुबह 6 बजे तक सो कर जाग जाता था। मगर शनिवार सुबह जब दिन निकलने के बाद भी घर का दरवाजा नहीं खुला तो आस-पास रहने वाले लोग हैरान रह गए। घर का दरवाजा खटखटाया लेकिन न तो किसी ने अंदर से आवाज दी और न ही दरवाजा खोला। ध्यान से सुनने पर अंदर से बच्ची के सिसकने की आवाज आ रही थी। इस पर परिजन और पड़ोसियों ने तुरंत पुलिस को फोन किया। थोड़ी देर बाद जब पुलिस पहुंची और दरवाजा तोड़कर अंदर घुसी तो देखा की पूरा परिवार फांसी के फंदे से झूल रहा था। सिर्फ एक बच्ची की सांसे चल रहीं थी।
घटना के पीछे की वजह का खुलासा नहीं
घटना की जानकारी लगते ही भिंड एसपी शैलेन्द्र सिंह चौहान भी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का खुद जायजा लिया। वहीं भिंड से फॉरेंसिक टीम भी घटना स्थल पर पहुंच चुकी है और गहन जांच में जुट गई है। हालांकि पूरे परिवार ने इतना बड़ा कदम क्यों उठाया इस बारे में कोई जानकारी अब तक सामने नहीं आई है। फिलहाल मामले की जांच जारी है और जल्द बड़ा खुलासा हो सकता है।