अनूपपुर में युवती को फूफा से प्यार हो गया, मां ने विरोध किया तो गला रेतकर जंगल में फेंक दिया, अब दोनों आरोपी गिरफ्तार

author-image
Atul Tiwari
एडिट
New Update
अनूपपुर में युवती को फूफा से प्यार हो गया, मां ने विरोध किया तो गला रेतकर जंगल में फेंक दिया, अब दोनों आरोपी गिरफ्तार

ANUPPUR. मध्य प्रदेश के अनूपपुर में एक लड़की ने फूफा के साथ मिलकर अपनी मां की गला रेतकर हत्या कर दी। घटना को अंजाम देने वाले दोनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस को जांच में पता चला कि मृतक महिला की बेटी के फूफा के साथ प्रेम संबंध थे। मां इस रिश्ते के खिलाफ थी, जिसके चलते दोनों के बीच लंबे समय से विवाद चल रहा था। फिर बेटी ने अपने प्रेमी फूफा के साथ मां की गला रेतकर हत्या कर दी और लाश को जंगल में फेंक दिया। 



बेटी ने ही मां की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी



मामला 21 अगस्त का अनूपपुर के भालूमाड़ा थाना क्षेत्र का है। ग्रामीणों ने पुलिस को जंगल में 45 साल की मंजू विश्वकर्मा की लाश मिलने की सूचना दी थी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमॉर्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू की। बताया जा रहा है कि मंजू विश्वकर्मा की 23 साल की बेटी विनीता ने हत्या से पहले ही मां की गुमशुदगी की शिकायत थाने में दर्ज कराई थी। दूसरे दिन मंजू का शव जंगल में मिला। पुलिस ने विनीता से पूछताछ की तो उस पर शक गहराया।



विनीता को शक के आधार पर हिरासत में लिया गया और सख्ती से पूछताछ की गई तो मामला सामने आ गया। पुलिस को पता चला कि  विनीता के अपने फूफा लाल बहादुर (50) के बीच प्रेम संबंध हैं। दोनों ने मिलकर हत्या को अंजाम दिया था।



मां को जंगल ले गए, वहीं हत्या कर दी



झाड़-फूंक के बहाने मंजू विश्वकर्मा को कुशियारा मरघटी के जंगल में ले जाया गया और धारदार हथियार से गला रेतकर उनकी हत्या कर दी। लाल बहादुर और विनीता ने पुलिस के सामने गुनाह कबूल लिया है। पुलिस ने इनके पास से हत्या में इस्तेमाल धारदार हथियार भी बरामद कर लिया है। एसडीओपी कोतमा शिवेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि लाल बहादुर अपनी मौजूदी को छिपाने के लिए तीन दिन पहले ही से ही चिरमिरी में था और हत्या को अंजाम देने के लिए जमुना आया और फिर वापस चिरमिरी चला गया। दोनों हत्यारों को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है।


लड़की ने की मां को मारने की साजिश लड़की ने की मां की हत्या लड़की को अपने फूफा से प्यार हुआ girl conspired to kill her mother girl killed her mother girl fell in love with her uncle