अनूपपुर: पुलिस की गिरफ्त में 8 सूदखोर, 710 ब्लैंक चेक, 225 पासबुक समेत 55 लाख रुपये बरामद

author-image
एडिट
New Update
अनूपपुर: पुलिस की गिरफ्त में 8 सूदखोर, 710 ब्लैंक चेक, 225 पासबुक समेत 55 लाख रुपये बरामद

अनूपपुर. पुलिस ने जिले में सूदखोरी के कर रहे लोगों और बैंक दलालों के खिलाफ मंगलवार को बड़ी कार्रवाई की। सूदखोर माफिया के खिलाफ पुलिस की इस कार्रवाई में 10 मामलों में 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने करीब 55 लाख रुपये बरामद किए। इसके अलावा 710 ब्लैंक चेक, 160 चेक बुक, 225 पासबुक, 73 एटीएम कार्ड, 48 पैन कार्ड, 66 आधार कार्ड, 50 शपथ पत्र, 80 अंक सूची, 25 ऋण डायरी समेत सैकड़ों साइन वाले खाली पेपर और नोटराइज्ड दस्तावेज जब्‍त किए गए।

कोतमा से मिल रहीं थीं शिकायतें

कार्रवाई के बारे में पुलिस अधीक्षक ने बताया कि कोतमा पुलिस अनुभाग में सूदखोरों से संबंधित शिकायतें मिल रही थी। कोयलांचल क्षेत्र के कम पढ़े लिखे कालरी कर्मचारियों और आदिवासियों को छलपूर्वक अधिक ब्याज पर ऋण देकर उनका लोन पास कराकर और फर्जी तरीके से अपने खातों में राशि डालकर मजबूरी का फायदा सूदखोर और बैंक के दलाल उठा रहे थे। पुलिस अधीक्षक अखिल पटेल द्वारा सूदखोरी का अवैध कारोबार करने वालों के खिलाफ एक स्पेशल टीम का गठन किया गया था जिसमें जिले के विभिन्न थानों के प्रभारी तथा पुलिस जवान शामिल थे। टीम के सदस्य सुबह जिले के थाना भालूमाड़ा, कोतमा, बिजुरी और राजनगर क्षेत्र में दबिश दी और सूदखोरी करने वालों के घर वा दुकान में पहुंचकर जांच पड़ताल की गई इस दौरान दस्तावेज भी जब्त किए गए और थाना बुलाकर पूछताछ की गई।

इनपर हुई कार्रवाई

एसपी द्वारा गठित टीम में निरीक्षक से आरक्षक स्तर के लगभग 200 अधिकारी कर्मचारी शामिल किए गए थे। सूदखोर का अवैध कारोबार करने वाले आठ गिरफ्तार आरोपितों में मोहम्मद अफजल, बृजकिशोर मिश्रा, योगेंद्र शर्मा, ओमान साहू, लतीफ, सुरेश गौतम, अजय सिंह, मनोज गुप्ता हैं और दो आरोपित राम चरण केवट एवं बीरन राय फरार बताए गए। आरोपियों के खिलाफ IPC की धारा 420 एवं 3,4 मध्य प्रदेश ऋणियों से संरक्षण अधिनियम 1937 के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है।

Anuppur News अनूपपुर The sootr news अनूपपुर पुलिस anuppur अनूपपुर सूदखोर