प्यारे मियां केस: 22 गवाहों के बयान हुए, 30 सितंबर को अब आरोपियों का स्टेटमेंट

author-image
एडिट
New Update
प्यारे मियां केस: 22 गवाहों के बयान हुए, 30 सितंबर को अब आरोपियों का स्टेटमेंट

भोपाल. प्यारे मियां मामले में पीड़ित किशोरियों समेत 22 गवाहों (witness) के बयान हो चुके हैं। 22 सितंबर को मध्य प्रदेश सरकार की तरफ से पब्लिक प्रॉसिक्यूटर पीएन राजपूत स्पेशल जज कविता वर्मा की अदालत में पेश हुए। 30 सितंबर को आरोपियों के बयान होंगे। इसमें प्यारे मियां, मैनेजर ओवेस, डॉ हेमंत मित्तल और प्यारे की पीए स्वीटी विश्वकर्मा के नाम शामिल हैं।

क्या है मामला?

6 नाबालिग लड़कियों ने प्यारे मियां के खिलाफ पिछले साल केस दर्ज करवाया था। इसके बाद पुलिस हरकत में आई। उसकी निगाह 14 से 17 साल की बच्चियों पर रहती थी। प्यारे मियां बच्चियों को शराब पिलाकर उनका यौन शोषण करता था। हालांकि, 18 साल की होने के बाद पीड़ित की शादी वो अपने पैसे से करवा देता था। SIT ने प्यारे मियां को पिछले साल जुलाई में कश्मीर से गिरफ्तार किया था। 

प्यारे मियां के घर से क्या मिला था?

पुलिस जब प्यारे मियां को तलाशती उसके घर पहुंची तो ठगी रह गई। घर नहीं बल्कि, वहां किसी डांस बार का नजारा था। महंगी विदेशी शराब का पूरा जखीरा मिला। इसके साथ पोर्नोग्राफी और कई तरह के आपत्तिजनक वीडियोज मिले।

मध्य प्रदेश Madhya Pradesh अब आरोपियों के बयान गवाहों के बयान पूरे Bhopal प्यारे मियां केस accused 30 September statement completed The Sootr 22 witness Pyare Miya Case भोपाल