छिंदवाड़ा: पार्टी में डांस के दौरान धक्का दिया था, एक महीने बाद एक दोस्त ने दूसरे को चाकू मारा

author-image
एडिट
New Update
छिंदवाड़ा: पार्टी में डांस के दौरान धक्का दिया था, एक महीने बाद एक दोस्त ने दूसरे को चाकू मारा

छिंदवाड़ा. यहां के कान्हाभैसा इलाके में एक लड़के ने दोस्त की हत्या (Friend's Murder) कर दी। पुलिस के मुताबिक, राजकुमार डेहरिया और बृजेश उर्फ साजन मर्सकोले दोनों अच्छे दोस्त थे। करीब 1 महीने पहले गांव में हुई एक बर्थडे पार्टी में डीजे पर डांस (Dance on DJ) के दौरान बृजेश के धक्के से राजकुमार गिर गया था। इससे दोनों के बीच विवाद हो गया था। तब इनमें मारपीट (Marpeet) हुई थी। इसके बाद दोनों की दोस्ती, दुश्मनी में बदल गई। एक महीने बाद चाकूबाजी में एक ने दूसरे की हत्या कर दी।

चाकू लेकर आया राजकुमार, मारा बृजेश ने

पुलिस के मुताबिक, 4 नवंबर (दिवाली) की शाम करीब 7 बजे बृजेश गांव में ही खड़ा था। इस दौरान राजकुमार घर से चाकू लेकर उसके पास पहुंचा और पुरानी बातों को लेकर विवाद करने लगा। बृजेश ने राजकुमार के हाथ से चाकू छीनकर उसी पर हमला कर दिया। चाकू लगने से घायल राजकुमार की मौत हो गई। पुलिस ने आरोपी बृजेश के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया। 

डांस में धक्का लगने से लड़ाई बर्थडे पार्टी में विवाद Birthday Party Dispute Friend Murdered Chhindwara MP छिंदवाड़ा मध्य प्रदेश The Sootr stabbed एक महीने बाद चाकूबाजी