ग्वालियर: ज्वेलर से 20 लाख की लूट, सिर पर बट मारी, बोले- बैग दे, गोली मार देंगे

author-image
एडिट
New Update
ग्वालियर: ज्वेलर से 20 लाख की लूट, सिर पर बट मारी, बोले- बैग दे, गोली मार देंगे

ग्वालियर. यहां 23 जनवरी की रात बदमाशों ने सराफा कारोबारी को ओवरटेक कर रोका, कट्‌टे की बट से मारा और फिर हवाई फायर करते हुए गहनों से भरा बैग लूटकर भाग गए। वारदात अपोलो हॉस्पिटल और सेवानगर कब्रिस्तान के बीच की है। 26 जनवरी को लेकर 2 दिन पहले से पुलिस हाईअलर्ट पर है।



घर से 200 मीटर की दूरी पर वारदात: शहर के श्रुति एन्क्लेव में रहने वाले शैलेंद्र गोयल सराफा कारोबारी हैं। उनकी किलागेट मस्जिद के पास ज्वेलरी शॉप है। 23 जनवरी की रात 8 बजे रोज की तरह उन्होंने दुकान बंद की। बाइक से घर के लिए निकले। शैलेंद्र रोज दुकान में जितना भी सोना-चांदी होता है, उसे बैग में लेकर घर आते हैं। उनके पास दो बैग थे। शैलेंद्र अपने घर से करीब 200 मीटर ही दूर रह गए थे कि बाइक सवार तीन बदमाशों ने उन्हें ओवरटेक कर रोका। उन्होंने बैग छीनने की कोशिश की, लेकिन शैलेंद्र ने बैग नहीं छोड़ा। इतने में एक्टिवा पर दो बदमाश और आ गए। उन्होंने व्यापारी को पटककर सिर पर कट्‌टे (Pistol) की बट से वार किए। उनसे बैग छीनने लगे। बदमाशों ने फायरिंग की और बैग लूट ले गए।



करीब 450 ग्राम सोना था: शैलेंद्र ने पुलिस को बताया कि उनके पास करीब 450 ग्राम सोना था, जिसकी कीमत करीब 20 लाख रुपए है। पुलिस भी मौके पर पहुंची और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी। सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।



इसे गोली मार दो: व्यापारी शैलेंद्र ने बताया कि जब सोने से भरा बैग नहीं छोड़ा तो बाइक सवार दो बदमाशों ने कहा कि इसे गोली मार दो। इसके बाद बदमाश ने कट्‌टा निकालकर हवाई फायर किया। मुझे लगा कि इनके इरादे खतरनाक हैं, फिर भी मैंने बैग नहीं छोड़ा। मेरे पास दो बैग थे। दोनों में ही गहने रखे थे। बदमाशों ने मुझे जमीन पर पटककर दोनों बैग लूट लिए। पुलिस ने अलग-अलग टीम बनाकर छानबीन शुरू कर दी है।


Madhya Pradesh मध्य प्रदेश Gwalior ग्वालियर police पुलिस सोना Crime अपराध Gold Jeweler Loot Pistol Attack ज्वेलर लूट पिस्टल अटैक