ग्वालियर: लड़के ने रेप का वीडियो बनाया, लड़की की शादी तय हुई तो परिजन को वॉट्सऐप किया

author-image
एडिट
New Update
ग्वालियर: लड़के ने रेप का वीडियो बनाया, लड़की की शादी तय हुई तो परिजन को वॉट्सऐप किया

ग्वालियर. यहां एक बॉयफ्रेंड ने प्यार में फांसी लगाने की धमकी (Threat) देकर गर्लफ्रेंड को घर बुलाकर रेप (Rape) किया। इस दौरान उसने अश्लील वीडियो बना लिया। युवती ने जब इसका विरोध (Oppose) किया तो कहा कि हम जल्द ही शादी करेंगे, लेकिन बॉयफ्रेंड ने कहीं और शादी कर ली। इसके बाद भी युवती चुप रही। कुछ दिन पहले युवती की शादी तय हो गई। इसके बाद बॉयफ्रेंड ने युवती के होने वाले पति को रेप के दौरान के अश्लील वीडियो वॉट्सऐप पर भेज दिए।आरोपी ने युवती के होने वाले पति के सगे-संबंधियों को भी ये वीडियो भेजे। इसके बाद युवती के ससुराल में हंगामा खड़ा हो गया। अब रिश्ता टूटने की कगार है। पीड़ित युवती ने दुष्कर्म और ब्लैकमेलिंग की शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि आरोपी को जल्द पकड़ लिया जाएगा।

कोचिंग में हुई थी दोस्ती

20 साल की गोहद (भिंड) की रहने वाली छात्रा ने बताया कि उनका एक घर हजीरा गदाईपुरा (ग्वालियर) में भी है। यहां कोचिंग के दौरान 2019 में उसकी दोस्ती शुभेंद उर्फ शुभेंदु से हुई थी। इसके बाद शुभेंद ने कई बार युवती से प्यार का इजहार किया और कहा कि हम दोनों शादी करेंगे।

पीड़ित के मुताबिक, हम दोनों एक ही समाज के थे, इसलिए मुझे भी उसकी दोस्ती पसंद थी। वह कई बार मॉल, किला घुमाने ले गया। 22 नवंबर 2020 को शुभेंद ने कॉल किया और बताया कि उसकी तबीयत बहुत खराब है। वह अपने कांचमील वाले घर पर है। उसने वहीं युवती को दवा देने के बहाने मिलने बुलाया।

फांसी लगाने की धमकी दी तो जाना पड़ा

युवती ने बताया कि 22 नवंबर को जब शुभेंद ने उसे मिलने बुलाया तो मैंने मना कर दिया था। इस पर उसने कहा कि वह नहीं आएगी तो फांसी लगाकर जान दे देगा। इससे मैं घबरा गई और शुभेंद के घर पहुंची। यहां देखा तो वह बिलकुल ठीक था। थोड़ी देर बाद उसने शादी का झांसा देकर मेरे साथ दुष्कर्म किया और अश्लील वीडियो बना लिया। मुझसे कहा कि हम शादी करेंगे। 30 अप्रैल 2021 को शुभेंद ने किसी दूसरी लड़की से शादी कर ली। इसके बाद मैंने बात करना बंद कर दिया, लेकिन वह वीडियो वायरल करने की धमकी देकर मुझे ब्लैकमेल करने लगा।

ग्वालियर मध्य प्रदेश Madhya Pradesh Gwalior girl boy made video The Sootr rape रेप का वीडियो लड़की के पति को भेजा वीडियो लड़के ने रेप का वीडियो बनाया Video whatsapp her husband another man got married