चूड़ी वाले की पिटाई: नरोत्तम बोले- वो दूसरे समुदाय का, हिंदू नाम रखा, 2 आधार कार्ड थे

author-image
एडिट
New Update
चूड़ी वाले की पिटाई: नरोत्तम बोले- वो दूसरे समुदाय का, हिंदू नाम रखा, 2 आधार कार्ड थे

इंदौर. यहां के बाणगंगा इलाके में 22 अगस्त को एक चूड़ी वाले की कुछ लोगों ने पिटाई कर दी। बताया जा रहा है कि स्थानीय लोगों ने युवक को चूड़ी बेचने आने से मना किया था। घटना के बाद देर रात वर्ग एक समुदाय लोगों ने बड़ी संख्या में कोतवाली का घेराव किया। अन्य थानों का पुलिस बल बुलाकर स्थिति संभाली गई l पुलिस ने अज्ञात लोगों पर मारपीट का केस दर्ज किया है। घायल युवक ने आवेदन में कहा उससे 10 हजार रुपए और मोबाइल भी छीन लिया। पुलिस ने इलाके में मार्च निकाला। कहा कि आरोपियों पर सख्त कार्रवाई होगी। गृह मंत्री ने मामले पर कहा कि उसने हिंदू नाम रखा था, जबकि वो दूसरे समुदाय का था।

लोगों ने मारपीट की, अपशब्द कहे

इंदौर एसपी आशुतोष बागरी ने बताया कि एक लड़का बाणगंगा क्षेत्र में चूड़ी बेचने गया था। कुछ लोगों ने उसके साथ मारपीट की और आपत्तिजनक अपशब्द कहे। मामले में FIR दर्ज कर ली गई है। हमारे पास वीडियो है, जिसमें लोग मारपीट करते दिख रहे हैं, उनकी पहचान की जा रही है। आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। हमारा सभी से निवेदन है कि संयम रखें और किसी को बहकावे में न आएं। थाने में जो भीड़ जुटी वो भी कार्रवाई की मांग कर रही थी, हम मामले में कार्रवाई शुरू कर भी दी थी। मैं लोगों को विश्वास दिलाता हूं कि कानूनसम्मत एक्शन लेंगे।

कुमार विश्वास बोले- सरकार एक्शन ले

कुमार विश्वास ने ट्वीट किया- एक चूड़ी बेचनेवाले को घेरकर लतियाते ये दर्जन भर लोग अगर इतने ही वीर हैं तो जरा सीमा पर जाकर दुश्मन के आगे ज़ोर दिखाएं? आशा है @ChouhanShivraj जी इस खुली अराजकता पर आप खामोश नहीं रहेंगे। कानून-संविधान के खिलाफ जाने वाले किसी धर्म/मजहब के हों, देशद्रोही हैं। कानून सब पर लागू हो।

क्या बोले मध्यप्रदेश के गृह मंत्री?

मध्यप्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा के मुताबिक, हमारी रिपोर्ट ये है कि वो चूड़ी बेचता था। चू़ड़ी बेचने के लिए वह वार्ड में घूमता था। अपने काम के लिए उसने हिंदू नाम रखा था, जबकि वह दूसरे समुदाय से था। उसके पास से इसी तरह के दो आधार कार्ड मिले हैं। सावन में हमारे यहां महिलाओं का चूड़ी पहनने का रिवाज है, यहीं से विवाद शुरू हुआ था। दोनों पक्षों पर कार्रवाई की गई है।

MP इंदौर Indore police station The Sootr घेराव नाराज पिटाई uproar पुलिस थाना people thrashed a man hundreds of particular community men arrived चूड़ी वाला